पुलिसकर्मी समेत तीन पर अनाचार का आरोप लगाने वाली किशोरी ने की ख़ुदकुशी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
पुलिसकर्मी समेत तीन पर अनाचार का आरोप लगाने वाली किशोरी ने की ख़ुदकुशी

Surajpur,22 अप्रैल 2022। ज़िले के कोतवाली थाना क्षेत्र में किशोरी का शव उसके घर में फाँसी लगे हालत में बरामद हुआ है। उक्त किशोरी ने पड़ोस में रहने वाले आरक्षक समेत दो अन्य पर अनाचार का आरोप लगाया था। कोतवाली पुलिस उस शिकायत की जाँच कर रही थी। मृतिका के पिता का आरोप है कि शिकायत करने के बाद से आरोपी पक्ष लगातार दबाव बना रहा था, और पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी, इसलिए किशोरी निराश थी।



   सूरजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी जिनके ख़िलाफ़ आवेदन देने आई थी, उन की ओर से पहले ही एफ़आइआर कराई गई थी जिसमें किशोरी के परिजन आरोपी थे। किशोरी दो दिन पहले आई और उसने बलात्कार का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। किशोरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना का समय पुराना था,और शिकायत हालिया विवाद के बाद आई, इस लिहाज़ से भी पुलिस सभी पहलुओं पर जाँच कर रही थी।किशोरी की मौत और किशोरी के परिजनों के आरोप के संबंध में कप्तान राजेश अग्रवाल ने सूत्र से कहा



शिकासत की जाँच की जा रही थी, बयान दर्ज किए जा रहे थे, दोनों पक्ष के बीच पुराना विवाद है। ख़ुदकुशी और पीड़िता के शिकायत दोनों की जाँच जारी है, जो भी दोषी मिलेगा सख़्त कार्रवाई करेंगे


ख़ुदकुशी सूरजपुर किशाेरी commits poliman teenager surajpur रेप rape SUICIDE Chhattisgarh