रायपुर के लोगों के अकाउंट से कस्टमर केयर के नाम पर उड़ाए 19 लाख रुपए, वेस्ट बंगाल से 5 आरोपी गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर के लोगों के अकाउंट से कस्टमर केयर के नाम पर उड़ाए 19 लाख रुपए, वेस्ट बंगाल से 5 आरोपी गिरफ्तार

RAIPUR. इन दिनों छत्तीसगढ़ समेत देशभर में अलग-अलग तरह की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि पुलिस भी इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन हर बार आरोपी एक नया तरीका ढूंढ लेते हैं। कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल दुर्गापुर में छापा मारकर 5 ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने रायपुर के लोगों के खातों से 19 लाख रुपए गायब कर दिए थे।



किराए के मकान से चल रहा था ठगी का सेंटर



आरोपी निजी हेल्थ कंपनी में काम करते हैं। अतिरिक्त कमाई के लिए पहले एक युवक ने ठगी शुरू की। उसके बाद अपने साथियों को इसमें जोड़ लिया। किराए के मकान से वे ठगी का सेंटर चला रहे थे।



11 लाख पुलिस ने होल्ड कराए, 8 लाख आरोपियों ने उड़ाए



आरोपियों ने रायपुर की 2 महिलाओं समेत 2 लोगों से 19 लाख की ठगी की है। हालांकि पुलिस ने 11 लाख रुपए ठगों के खाते में जाने के पहले ही बैंकों के जरिए होल्ड करा दिया है। बाकी 8 लाख आरोपियों ने खर्च कर दिए। गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।



एक आरोपी ने झारखंड में ली ऑनलाइन ठगी की ट्रेनिंग



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के रहने वाले दिनेश राय ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में किराए के मकान में रहता है। वो निजी हेल्थ कंपनी में काम करता है। एमडी आलम, प्रकाश राजवार, रोहित यादव और राजस्थान महेंद्र सिंह उसी कंपनी में काम करते हैं। कोरोना के पहले पांचों आरोपी दूसरी कंपनी में काम करते थे। लॉकडाउन में नौकरी छूट गई। इसी दौरान दिनेश ने झारखंड में ऑनलाइन ठगी की ट्रेनिंग ली और वो खुद ठगी करने लगा।



ये खबर भी पढ़िए..



अडाणी पर राहुल के आरोपों पर शाह बोले- BJP को कुछ छिपाने की जरूरत नहीं, मामला SC में है, जो उनका भाषण लिखते हैं, ये तो वही जानें



देशभर में 2 दर्जन से ज्यादा ठगी की वारदात



बताया गया कि 6 महीने पहले उसकी नई कंपनी में नौकरी लग गई। वहां पुराने साथी भी मिल गए। सभी एक साथ किराये का मकान लेकर रहने लगे। साथ रहते-रहते दिनेश ने अपने साथियों से कहा कि अतिरिक्त कमाई के लिए ठगी कर सकते है। इसमें ज्यादा खतरा नहीं है। बैठे-बैठे लोगों से बात करना है। उसके दोस्त ऐसा करने के लिए राजी हो गए। उसके बाद उन्होंने ठगी शुरू कर दी। बड़ी-बड़ी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल में अपलोड किया। उसमें फोन करने वालों को झांसे में लेकर ठगी करने लगे। रायपुर की 2 महिलाएं और एक कारोबारी से 19 लाख की ठगी की। आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। हालांकि आरोपियों ने देशभर में 2 दर्जन से ज्यादा ठगी की वारदात करना कबूल किया है।


CG News People of Raipur cheated 5 accused arrested from West Bengal 19 lakhs cheated from account रायपुर के लोगों से ठगी वेस्ट बंगाल से 5 आरोपी गिरफ्तार अकाउंट से 19 लाख की ठगी