शिवम दुबे, Raipur. सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी एकांउट बनाकर ठगी करने वालों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को ही निशाने पर लेने की कोशिश की है। सायबर ठगों ने फ़ेसबुक पर डॉ रमन सिंह की फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल बनाई और पचास हज़ार की माँग करने लगे। फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल की सूचना खुद डॉ रमन सिंह ने वास्तविक फ़ेसबुक एकाउंट से दी है।
छत्तीसगढ़ के मंत्रियों के नाम पर भी ठगी की कोशिश हो चुकी है
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों से रक़म ठगने की कोशिश असफल हुई है क्योंकि समय रहते खुद डॉ रमन सिंह को इसका पता चल गया। लेकिन यह पहला मसला नहीं है जबकि वीवीआईपी या व्हीआईपी व्यक्तियों के नाम पर ठगी की कोशिश की गई हो। इसके पहले मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम पर भी सायबर ठगों ने रक़म एंठने की कोशिश की थी।
सायबर अपराधी ने किए थे मैसेज
डॉ रमन सिंह की फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल बनाकर सायबर अपराधी ने लोगों से पैसे माँगने शुरु कर दिए।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने फ़ेसबुक पर लिखा
“"फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेनदेन के लिए संदेश भेजें जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के चलावे में ना आए और ऑनलाइन ठगी से बचें।"
बोले डॉ रमन - कोई सुरक्षित नहीं इस सरकार में
इस मसले पर डॉ रमन सिंह ने सियासती तंज भी किया है। डॉ रमन सिंह ने सवाल किया है कि, यह ठग उन्हें ही निशाना क्यों बना रहे हैं जो भूपेश के विरोधी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विट पर लिखा है
“ठगों के सरगना दाऊ भूपेश बघेल के राज में आज कोई सुरक्षित नहीं है।जब छःग में "जामताड़ा" स्तर के गिरोह पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर ठगी कर सकते हैं, तब आम आदमी की क्या सुरक्षा होगी?वैसे कांग्रेसी मंत्री हों या डॉ रमन यह ठग भूपेश विरोधियों को ही लक्ष्य क्यों बना रहे हैं”