RAJNANDGAON. प्रदेश में शुक्रवार को सड़क हादसे में 6 लोगों मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में तेज रफ्तार कार ने नेशनल हाईवे-53 पर बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें 5 साल की बच्ची सहित मां-बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। हालांकि उसकी पहचान हो गई है। वहीं महासमुंद में कार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। राजनांदगांव के ग्राम दीवानटोला निवासी शिवनंदन मरकाम (35) की 5 साल की बेटी तृप्ति को कई दिन से बुखार था। वह गुरुवार दोपहर अपनी मां अपनी मां चंपा बाई मरकाम (60) के साथ तृप्ति को लेकर डॉक्टर को दिखाने महाराष्ट्र के गोंदिया बाइक से गया था। वहां से लौटने के दौरान बागनदी क्षेत्र में एनएच-53 पर ग्राम चिरचारी के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों उछलकर सड़क पर गिरे।
आरोपी की पहचान
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि कार चालक गोंदिया की ओर जा रहा था। उसकी पहचान कर ली गई है। वह रायपुर का रहने वाला है। जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। कार जब्त कर ली गई है। मृतकों के शवों पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
कोमाखाना में दो अलग-अलग हादसे
वहीं दूसरी ओर महासमुंद में गुरुवार रात कोमाखाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे हुए। इसमें भी तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसे एनएच-353 पर हुए हैं। पहले हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार ओडिशा निवासी केसर (20) और उसकी बहन खुशबू (14) की मौत हो गई। जबकि एक अन्य हादसे में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से बाइक के भिड़ने से बागबाहरा निवासी राजा बंजारे (25) ने दम तोड़ दिया। तीनों के शवों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया गया है।