DONGARGARH. डोंगरगढ़ में बहुचर्चित इंडेन गैस एजेंसी में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि चोर कोई बाहरी नहीं बल्कि कंपनी का कर्मचारी ही निकला। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 6 लाख 9 हजार 400 रुपए बरामद कर लिए हैं।
इंडेन गैस एजेंसी में 1 फरवरी को हुई थी चोरी
डोंगरगढ़ की इंडेन गैस एजेंसी में 1 फरवरी को हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी चोर इंडेन गैस का ही कर्मचारी निकला है। आरोपी के पास से चोरी किए गए 6 लाख 9 हजार 400 रुपए बरामद कर लिए हैं। एसडीओपी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इंडेन गैस एजेंसी के तिजोरी से 6 लाख 9 हजार से ज्यादा की राशि की चोरी होने की शिकायत एजेंसी संचालक विवेक वासनिक ने पुलिस से की थी।
बिना ताला टूटे ही गायब हुए थे पैसे
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो जानकारी मिली कि एजेंसी की तिजोरी से बिना ताला तोड़े ही रुपए गायब हुए हैं। बड़ी बात ये थी कि पूरी एजेंसी में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, उसके बाद भी इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी एजेंसी में ही पिछले 5 सालों से काम कर रहा था। उसे एजेंसी की हर चीज और गतिविधियों की जानकारी थी।
ये खबर भी पढ़िए..
महासमुंद में बिजली विभाग से ठेकेदार ने की धोखाधड़ी, उपभोक्ता परेशान, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
आरोपी ने सीसीटीवी घुमाकर की थी चोरी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शेख इस्माइल ने घटना वाली रात को छत से पहुंचा था और कैमरे की दिशा को घुमा दिया जिससे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पकड़ में नहीं आया। एजेंसी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके साथ ही कर्मचारी शेख इस्माइल की बातों से गुमराह करने का अंदेशा हुआ था। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी इस्माइल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।