छत्तीसगढ़ में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8% के करीब, केंद्र भेजी जाएगी रिपोर्ट, एक्सपर्ट बोले- पीक 1 मई के बाद आएगा, फिर कम भी होगा

author-image
एडिट
New Update

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8% के करीब, केंद्र भेजी जाएगी रिपोर्ट, एक्सपर्ट बोले- पीक 1 मई के बाद आएगा, फिर कम भी होगा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ थोड़ी गिरा है, लेकिन अभी डर बरकरार है। पिछले 24 घंटे में 5782 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 446 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पॉजिटिविटी दर 8.06 प्रतिशत है। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसके साथ ही विशेषज्ञों ने तीनों लहरों और अभी चल रही चौथी लहर में होने वाले संक्रमितों पर एक स्टडी की है, जिसमें अनुमान लगाया है कि एक मई के बाद चौथी लहर का पीक आएगा, जिसके बाद ही संक्रमण कम होना शुरू होगा।





यह कोरोना की चौथी लहर- विशेषज्ञ 





स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस से अभी जिस तरह दो-तीन दिन में ही लोग स्वस्थ हो रहे हैं, उसी का एनालिसिस करने के बाद विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि संक्रमण की दर तेजी से कम होगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश में संक्रमित होने वाले मरीजों की रिपोर्ट रोज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भेजी जा रही है। मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी भेजा जा रहा है। यहां अब तक जितने मरीजों की जिनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट प्राप्त हुई, उसे भी स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों से शेयर किया गया है। राज्य महामारी नियंत्रक के प्रभारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि कोरोना की यह चौथी लहर है। एक मई के बाद पीक आएगा, जिसके बाद ही संक्रमण कम होगा। 





बीएक्सएक्स फैमिली का वैरिएंट सक्रिय





स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार 10 अप्रैल के बाद से जिस तरह तेजी से केस बढ़े हैं, उसे कोरोना की चौथी लहर का असर माना गया है। अभी देश के ज्यादातर राज्यों में बीएक्सएक्स फैमिली का वैरिएंट सक्रिय है। इसके कई वैरिएंट हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में इस फैमिली का एक भी खतरनाक वैरिएंट किसी भी मरीज में नहीं मिला है। इसे भी विशेषज्ञ राहत मान रहे हैं।





ये खबर भी पढ़िए...











कोरोना का पहला केस मार्च 2020 मिला था





छत्तीसगढ़ में 19 मार्च 2020 को लंदन से लौटी 24 वर्षीय एक युवती सबसे पहली कोरोना संक्रमित मिली थी। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस फैलता गया। प्रदेश में 2020 से अब तक पॉजिटिव केस की संख्या 11 लाख 84 हजार 325 पार कर गई है। इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है, उनकी कुल संख्या 1 लाख 78 हजार 718 है, जिनका होम आइसोलेशन पूरा हो गया है, उनकी संख्या 9 लाख 88 हजार 413 है। कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए मरीजों की संख्या 11 लाख 67 हजार 131 है। वहीं कोरोना से मृत मरीजों की बात की जाए तो साल 2020 से अब तक 14 हजार 169 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Corona in Chhattisgarh fourth wave of Corona Corona peak in May छत्तीसगढ़ में कोरोना कोरोना की चौथी लहर मई में पीक में आएगा कोरोना