उत्तराखंड के जज को धमकी भरा पत्र,  बिलासपुर सेंट्रल जेल से मांगी गई 50 करोड़ की फिरौती, जांच शुरू

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
उत्तराखंड के जज को धमकी भरा पत्र,  बिलासपुर सेंट्रल जेल से मांगी गई 50 करोड़ की फिरौती, जांच शुरू

BILASPUR. उत्तराखंड के जज को धमकी भरा पत्र भेजकर 50 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने पत्र भेजा। इसके बाद नैनीताल के मल्लीताल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस बिलासपुर पहुंची थी। जेल से पत्र कैदी डकैत पुष्पेंद्र चौहान ने लिखा था। उससे हेंडराइटिंग भी मैच हुई है। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस और नैनीताल पुलिस जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि धमकी भरा पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जज को प्राप्त हुआ है। इसके बाद नैनीताल पुलिस ने बिलासपुर पहुंचकर मुख्य पोस्ट ऑफिस जाकर जांच शुरू की।



डकैत पुष्पेंद्र चौहान पर आरोप



मौके का नक्शा पंचनामा तैयार किया गया। जांच को आगे बढ़ाते हुए अधिकारी केंद्रीय जेल भी पहुंचे और डकैत पुष्पेंद्र चौहान से पूछताछ की। पुष्पेंद्र ने फिरौती नहीं मिलने पर जज को जान से मारने की धमकी दी थी। हीं बिलासपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि नैनीताल पुलिस जांच के लिए सोमवार को आई थी। उनकी सूचना पर जांच और सत्यापन के लिए नैनीताल पुलिस केंद्रीय जेल गई और वहां पत्र के साथ उसकी राइटिंग को वैरीफाई किया। इसमें कैदी पुष्पेंद्र ने ही डाक से नैनीताल पत्र भेजने की पुष्टि हुई है। डकैत  पुष्पेंद्र सिंह कैदी ने पहले भी इस तरह से बहुत लोगो को ऐसी धमकी दे चुका है।



कई राज्यों के मुख्यमंत्री-राज्यपाल को भी भेज चुका है धमकी भरा पत्र



पुष्पेंद्र चौहान ने पहले भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल को धमकी भरा पत्र भेज चुका है। वर्तमान में पुष्पेंद्र चौहान बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद है। नैनीताल पुलिस को जो पत्र मिला है उसमें भेजने वाले का नाम आईजूनआर लिखा हुआ है, लेकिन उसमें जो शब्द हैं वह पहले पुष्पेंद्र चौहान के भेजे गए पत्र से हुबहू मिलते हैं। बहरहाल नैनीताल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Bilaspur News बिलासपुर सेंट्रल जेल से जज को धमकी उत्तराखंड जज को धमकी Prisoner threatens judge बिलासपुर न्यूज 50 crore ransom from judge Bilaspur Central Jail Uttarakhand judge threatened