JASHPUR. इलाज के नाम पर चंगाई सभा कर धर्मांतरण कर रहे मिशनरियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि कुछ ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मामला बगीचा थाना का है, जहां ग्रामीणों ने चंगाई सभा कर रहे 6 धर्म प्रचारकों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।
2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पूछताछ के लिए थाने लाए
सूचना मिलने के बाद बगीचा पुलिस मौके पर पहुंचकर धर्म प्रचारकों के साथ सूचना देने वाले 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आए। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पूछताछ के नाम पर हमें थाने में बैठाया गया और रात भर हम अपने बीवी बच्चे के साथ हम थाने में परेशान रहे। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी का कहना था कि अभी मैं बयान ले रहा हूं कुछ भी नहीं कर सकता और इतना कहते हुए वे मीडिया से दूर भागे।
चंगाई सभा का आयोजन जैसा वहां कुछ भी नहीं पाया गया
इस मामले पर एसडीओपी संदीप मित्तल का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन चंगाई सभा का आयोजन जैसा वहां कुछ भी नहीं पाया गया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को परेशान नहीं किया जा रहा था।