Bilaspur,23 अप्रैल 2022। ज़िले के सीपत थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसाइकिलों के साथ दो को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक तो चोरी का आरोपी है जबकि शेष चार चोरी की बाईक ख़रीदने की वजह से हिरासत में पहुँच गए हैं।इन 11 मोटरसाइकिलों से पाँच मोटरसाइकिलों की चोरी की रिपोर्ट थाना सीपत में दर्ज है, लेकिन छ की रिपोर्ट ही नहीं है।
इस मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि, गाँव नरगोड़ा निवासी उमेंद्र कुमार सांडे की बाईक चोरी हुई थी, और उसने अपनी बाईक को एक युवक द्वारा चलाते देखा तो सीपत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस उस युवक तक पहुँची और मामले का खुलासा हुआ।
सीपत पुलिस को आरोपी सत्यनारायण सूर्यवंशी ने 11 मोटरसाइकिलों की चोरी स्वीकारी और उन्हें बरामद करा दिया। चोरी की चार मोटरसाइकिल का आरोपी ने नंबर बदल दिया था और उन्हें बेच दिया था। पुलिस ने चोरी की बाईक ख़रीदने वाले राजकुमार, चंद्रप्रकाश, मिलाप राम,और परदेसी को भी गिरफ्तार किया है।
सवाल उठना लाज़िमी है कि, यदि बाईक मालिक अपनी बाईक नहीं पहचानता तो सीपत पुलिस क्या आरोपी तक पहुँच पाती साथ ही यह मसला भी है कि यदि बाईक चोरी हो रही थी तो रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज कराई गई।