जशपुर के लोगों की नाक में दम करने वाला चोर पकड़ाया; बैटरी, टायर, टुल्लू पंप से लेकर बकरियां तक चुराता था

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जशपुर के लोगों की नाक में दम करने वाला चोर पकड़ाया; बैटरी, टायर, टुल्लू पंप से लेकर बकरियां तक चुराता था

JASHPUR. जिले के बगीचा कांसाबेल में सड़क किनारे काफी समय से हो रही चोरी की वारदातों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। शातिर चोर घर के सामने खड़े वाहनों की बैटरी, टायर, सरिया और डीजल चोरी कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन लोग टुल्लू पंप और बकरियों सहित अन्य चीजों की चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं। 



पुलिस ने चोर पकड़ा



इसी कड़ी में महुवाडीह निवासी राजेंद्र प्रजापति ने 18 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर के सामने खड़ी पिकअप और ट्रेक्टर की बैटरी चोरी कर ली गई है। वहीं 29 सितंबर को कांसाबेल रोड निवासी सरकारी कर्मचारी ने सरिया और ट्रेक्टर से डीजल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। बीते रोज बगीचा पुलिस ने ऐसी ही चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी रंजीत चोरी करने का ऐसा आरोपी है, जिससे कई गांव के लोग लंबे समय से परेशान हैं। साथ ही उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने से भी डरते हैं। 



चोरी किया सामान भी बरामद



बगीचा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस आरोपी को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस ने चोरी हुए समान को बरामद कर लिया है। साथ ही चोरी के समान खरीदने वालों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस के हांथ लगते ही व्यक्ति ने सच्चाई से पर्दाफाश किया है। हालांकि अधिकारिक स्टेटमेंट पुलिस ने अभी गुप्त रखा है, लेकिन आरोपी के हाथ लगने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Jashpur News जशपुर न्यूज Vicious thief of Jashpur caught जशपुर का शातिर चोर पकड़ा गया