BILASPUR. ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात जीआरपी जवान ही चोरों का निशाना बन गए। यहां सारनाथ एक्सप्रेस में जीआरपी पुलिस खुद उठाईगीरी का शिकार हो गई है। चोरों ने ट्रेन में सफर कर रहे जीआरपी पुलिस के जवान का ही सर्विस रिवॉल्वर और 24 नग कारतूस पार कर दिया है। सारनाथ एक्सप्रेस में उठाइगिरी की घटना हुई है।
प्रयागराज से बिलासपुर के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे
बता दें कि उड़ीसा जीआरपी की टीम को चोरों ने निशाना बनाया है। वे प्रयागराज से बिलासपुर के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे। हालांकि, घटना के संबंध में जीआरपी ने मामला दर्ज कर केस डायरी संबंधित जीआरपी थाने को भेज दिया है। इस घटना के बाद से ही अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि खुद पुलिस वाले ही चोरों से सुरक्षित नहीं हैं तो वे क्या लोगों की रक्षा करेंगे।
अनूपपुर के पास बर्थ के नीचे रखा बैग गायब कर दिया
दरअसल, उड़ीसा संबलपुर के एक निरीक्षक व दो आरक्षक चोरी के प्रकरण में जांच करने उत्तरप्रदेश गए थे। जांच के बाद वे प्रयागराज से सारनाथ एक्सप्रेस से वापस बिलासपुर लौट रहे थे, यहां से ट्रेन बदल के उनकी प्लानिंग उड़ीसा जाने की थी। लेकिन इससे पहले अनूपपुर के पास बर्थ के नीचे रखा बैग किसी ने पार कर दिया। उनके बैग में वर्दी, अन्य दस्तावेज के साथ सर्विस रिवॉल्वर व 24 नग कारतूस रखा हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें
इसकी शिकायत बिलासपुर जीआरपी में की
बताया जा रहा है कि बर्थ के नीचे बैग रखने के बाद वे सो गए थे। सुबह जब उनकी आंख खुली तो ट्रेन पेंड्रा रोड स्टेशन पहुंच गई थी और उनका बैग पार हो गया था। चोरों ने उनका बैग पार कर दिया था। इधर बैग में सर्विस रिवॉल्वर और कारतूस होने की जानकारी के साथ उन्होंने इसकी शिकायत बिलासपुर जीआरपी में की। इसके बाद शून्य में मामला दर्ज कर जीआरपी ने संबंधित क्षेत्र के जीआरपी पुलिस को केस ट्रांसफर कर दिया है।