BHILAI. शहर के भिलाई-3 थाना क्षेत्र में चरोदा रेलवे कॉलोनी के पास साधु के वेश में घूम रहे तीन लोगों को भीड़ ने बच्चा चोर के शक में बेरहमी से पिटाई कर दी। लोगों के गुस्से का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साधुओं को बचाने पहुंचे पुलिसवालों से भी झूमाझटकी की और इसी दौरान उनकी टी-शर्ट फट गई। वहीं पूरे मामले का वीडियो फुटेज भी सामने आया है। हालांकि पुलिस साधुओं को संदिग्ध मानकर उनका रिकॉर्ड खंगाल रही है।
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पीटा
पिछले दिनों साधु के वेश में घूम रहे लोग फर्जी निकले थे और उन पर बच्चा चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका पुलिस ने जताई थी। अब जब कॉलोनी के पास ये तीन लोग साधु के रूप में संदिग्ध रूप से घूमते दिखे तो लोगों को आशंका हुई। वे उनसे पूछताछ करने लगे। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वे उन पर टूट पड़े। तब तक भीड़ भी जुट गई थी। वे उनकी धुनाई कर रहे थे। साथ ही कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे। वहीं इसकी सूचना किसी ने पुलिस को भी दे दी। मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने बचाने की कोशिश की तो धक्कामुक्की होने लगी। इस बीच एक पुलिसवाले की टी-शर्ट भी फट गई। पुलिस ने जैसे-तैसे तीनों लोगों को भीड़ से अलग किया। इस दौरान वे तीनों लहूलुहान हो चुके थे। पुलिस अपने वाहन में बैठाकर तीनों लोगों को पहले थाने ले गई लेकर पहुंचे फिर उनकी हालत देखकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
उपचार के बाद करेंगे जांच
पुलिस का कहना है कि भीड़ को ऐसी उग्रता नहीं दिखानी चाहिए। इसके साथ ही साधु के वेश में पहुंचे लोगों के बारे में भी स्पष्ट तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वे संदिग्ध भी हो सकते हैं। ऐस में उनसे दस्तावेज लेकर उनकी जांच की जाएगी। यदि वे संदिग्ध मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब तक की पूछताछ में खुद को साधु बताने वाले तीनों लोगों ने खुद को राजस्थान का निवासी बताया है।