सुकमा में सर्चिंग पर निकली फोर्स को नक्सलियों ने एंबुश में फंसाया और फिर फायरिंग की, तीन जवान शहीद, एक नक्सली भी मारा गया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सुकमा में सर्चिंग पर निकली फोर्स को नक्सलियों ने एंबुश में फंसाया और फिर फायरिंग की, तीन जवान शहीद,  एक नक्सली भी मारा गया

SUKMA. सुकमा जिले से नक्सली घटना की बड़ी खबर मिली है। सर्चिंग पर निकली फोर्स और नक्सलियों की जगरगुंडा व कुंदेड़ के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन जवानों की शहीद होने की जानकारी मिली है, जबकि दो जवान घायल हुए हैं। यह घटना सुबह करीब 8ः30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी मिल रही है कि सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। 



बस्तर आईजी ने की जवानों के शहीद होने की पुष्टि



इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि बताया जा रहा कि दंतेवाड़ा और सुकमा से डीआरजी के जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। कुंदेड़ के पास नक्सलियों ने एंबुस लगा रखा था, जिसमें आपरेशन पर निकले जवान फंस गए। तभी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। मुठभेड़ में डीआरजी के जवान एएसआई रामूराम नाग, कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शहीद हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में 2 जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायल जवानों को घटनास्थल से निकालने की कोशिश की जा रही है।



ये भी पढ़ें...






माओवादी गढ़ में हुआ जवानों पर हमला



जगरगुंडा के आस-पास स्थित पुलिस कैंप से जवानों की टुकड़ी को मौके के लिए रवाना किया जा रहा है। साथ ही फोर्स के हेलीकॉप्टर को भी मौके पर भेजा गया है। जिस इलाके में मुठभेड़ चल रही है वह इलाका पूरी तरह से माओवादियों का गढ़ है। नक्सली कमांडर हिड़मा, यहां सक्रिय है। मुठभेड़ में कई हार्डकोर नक्सलियों के मौजूद होने की भी बात कही जा रही है। मुठभेड़ के बीच पूरे इलाके के आसपास ज्यादा फोर्स बुलाकर सर्चिंग तेज कर दी गई है। 



एक इनामी नक्सली ढेर



गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुकमा के भेज्जी इलाके में हुए इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने पहले डीआरजी की टीम पर फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को मार गिराने का दावा पुलिसवालों ने किया था। सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने मुठभेड़ और एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की थी।


नक्सली हमला ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack छत्तीसगढ़ नक्सली हमला sukma police naxal three soldiers martyred naxal attack सुकमा पुलिस नक्सल तीन जवान शहीद