RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 के लिए चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। बीजेपी और कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए तरह तरह के प्रयास और रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का बल लगा रही हैं। इस बीच खबर आई है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए 5 अप्रैल का दिन राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद खास रहने वाला है।
कांग्रेस ने बीजेपी को दी सलाह
5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस पर कांग्रेस ने भी अपना दांव खेल दिया है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि बीजेपी विधायकों को छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ के हालातों का जायजा लेंगे पीएम मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजनीतिक हालातों को समझने का प्रयास करने वाले हैं। छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण होगी क्योंकि ऐसा पहली बार होगा कि स्वयं पीएम इस तरह विधायकों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के हालात का जायजा लेंगे।
'छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करनी चाहिए'
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी विधायकों को पीएम से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करनी चाहिए। 15 साल में बीजेपी ने विकास नहीं किया। कांग्रेस के राज में ही प्रदेश में विकास के कार्य हुए, विधायकों को केंद्र से छत्तीसगढ़ के लिए विशेष पैकेज की मांग करनी चाहिए।
बीजेपी भूपेश सरकार पर लगातार हमलावर
प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को लेकर बीजेपी प्रदेश की भूपेश सरकार पर लगातार हमलावर है। पीएम आवास मुद्दे पर बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन भी हो चुका है। 'मोर आवास मोर अधिकार' योजना पर विपक्षी दल बीजेपी के नेता और प्रदेशभर से आए कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव भी कर चुके हैं।
आवास योजना समेत कई दूसरे मुद्दों पर बीजेपी करेगी चर्चा
इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस बारे में बताया था कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का वक्त मांगा है। उन्होंने बताया कि बीजेपी विधायक दल दिल्ली में उनसे भेंट करेंगे इसके लिए समय मांगा गया है। वे पीएम और राष्ट्रपति से आवास योजना समेत कई दूसरे मुद्दों पर प्रदेश की भूपेश सरकार की शिकायत करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
द्रौपदी मुर्मू बोलीं- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, बैगा समुदाय की महिलाओं ने कहा- हमें नई ऊर्जा मिली
रविंद्र चौबे बोले- केंद्र से राज्य की बकाया राशि भी मांगे बीजेपी
प्रधानमंत्री से भेंट के सवाल पर रविंद्र चौबे ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बीजेपी विधायकों की पीएम से मुलाकात हो, ये अच्छी बात है। विधायक दल प्रधानमंत्री से विकास पर चर्चा करें और साथ ही केंद्र से राज्य की बकाया राशि भी मांगे। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो आवास का आंकड़ा उन्हें दें। रविंद्र चौबे ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने गलत फॉर्म भरवाकर आंकड़े पेश किए हैं।