AMBIKAPUR. जिले के वाड्रफनगर में मोरन नदी पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है और अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस हादसे की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
वाहनों की कतार लगी
इससे इस अंतरराज्यीय मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। मौके पर समझाइश देने के लिए थाना प्रभारी समेत एसडीओपी, एसडीएम और तहसीलदार भी पहुंच गए। घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे की है। बाइक में सवार होकर दो युवक वाड्रफनगर और बरतीकला गांव के बीच मोरन नदी पर बने पुल के पास पहुंचे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रेलर आ गया। उसके चालक ने सामने बाइक सवारों को देखा तो उससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे बाइक पर गाड़ी चढ़ा दी।
ट्रेलर चालक मौके से भाग निकला
इससे बाइक सवार एक युवक सीधे चपेट में आ गया। स्थिति को देखते हुए ट्रेलर चालक ने गाड़ी वहीं पर रोक दी और क्लीनर के साथ उतरकर मौके से भाग निकला। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होने देखा कि एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे युवक की हालत भी गंभीर है। मृतक का नाम 25 वर्षीय अमन खैरा के रूप में सामने आया है। गांववालों ने तत्काल पुलिस और फिर एंबुलेंस को सूचना दी। घायल युवक को वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आए दिन हो रहे हादसे
इधर, हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। फिर शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। इससे कुछ ही देर में अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। यातायात बहाल कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, ग्रामीणों का कहना था कि मृतक का पिता घटनास्थल तक नहीं पहुंचा है। ऐसे में तब तक शव को उठाने नहीं दिया जाएगा।
मुआवजे की मांग
साथ ही वे यहां लगातार हो रहे सड़क हादसों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने, मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने और अन्य प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग करते रहे। मौके पर थाना प्रभारी के साथ तहसीलदार पहुंचे हुए थे। जब उनकी समझाइश का असर नहीं हुआ तो एसडीओपी व एसडीएम भी पहुंचे जो गांववालों को समझाइश देते रहे।