theSootrLogo
theSootrLogo
CG News- छत्तीसगढ़ में रेल यात्रा प्रभावित दंतेवाड़ा में नक्सलियों की दहशत, दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच बंद रहेगी ट्रेन सेवा, पूरे इलाके में अलर्ट के साथ बढ़ाई सुरक्षा
undefined
Sootr
6/3/23, 9:02 AM (अपडेटेड 6/3/23, 2:53 PM)

DANTEWADA. बस्तर में एक बार फिर नक्सल दहशत के कारण ट्रेनें बंद होंगी। दरअसल, नक्सलियों ने 5 से 11 जून तक जनपितुरी सप्ताह मनाने के आव्हान किया है, इसलिए को देखते हुए 4 से 11 जून तक विशाखापटनम-किरंदुल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन और 5 से 12 जून तक विशाखापटनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस का संचालन दंतेवाड़ा तक किया जाएगा। इस अवधि में दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 50 किलोमीटर में रेल सेवा बंद रहेगी। इससे दक्षिण बस्तर में रेल यात्री सेवा प्रभावित रहेगी। इस अलर्ट के साथ ही पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि पिछले 2 माह में कई बार दोनों यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।


रेलवे ने जारी किया आदेश


नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह से पहले रेलवे अलर्ट हो गया है और वाल्टेयर रेल मंडल ने आदेश जारी कर एक सप्ताह तक दंतेवाड़ा और किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा को बंद रखने का निर्देश दिया। किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन के सभी स्टेशनों को इसकी सूचना जारी कर दी गई है ताकि दंतेवाड़ा से आगे के स्टेशनों के लिए टिकटों की बुकिंग न की जाए। इस दौरान मालगाड़ियों का परिचालन किरंदुल से जारी रहेगा, लेकिन सतर्कता बरतते हुए धीमी गति से गाड़ियां दौड़ाई जाएंगी। बताया गया कि 12 जून को पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का संचालन किरंदुल से शुरू हो जाएगा।


ये खबर भी पढ़िए..


छत्तीसगढ़ में हड़ताल में जा रहे एंबुलेंसकर्मी, 9 जून से ठप हो जायेंगीं सेवाएं, सात सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन


इस सप्ताह में तोड़फोड़ करते हैं नक्सली


गौरतलब है कि बस्तर संभाग में पिछले 2 दशक से नक्सली विशेषकर दक्षिण क्षेत्र में हर साल इस दौरान जनपितुरी सप्ताह मनाते आ रहे हैं। इस दौरान नक्सलियों की ओर से तोड़फोड़ की आशंका बनी रहती है, जिसे देखते हुए सुरक्षा कारणों से नक्सल प्रभावित किरंदुल रेलखंड में यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद रखा जाता है। पहले जगदलपुर में ही दक्षिण बस्तर जाने वाली गाड़ियों को रोक लिया जाता था, पर अब दंतेवाड़ा तक गाड़ियां चलाई जाती हैं। रेलवे द्वारा रेलमार्ग में गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही सर्चिंग भी बढ़ाई जाएगी।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Naxalites in Dantewada train service affected in Dantewada train service will remain closed between Dantewada-Kirandul CG News दंतेवाड़ा में नक्सली दंतेवाड़ा में ट्रेन सेवा प्रभावित दंतेवाड़ा-किरंदुल के बीच बंद रहेगी ट्रेन सेवा
ताजा खबर