छत्तीसगढ़ में आदिवासी नृत्य महोत्सव की धूम, न्यूजीलैंड, रूस के बाद अब टोगो,मोजांबिक के नर्तक दल पहुंचे रायपुर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में आदिवासी नृत्य महोत्सव की धूम, न्यूजीलैंड, रूस के बाद अब टोगो,मोजांबिक के नर्तक दल पहुंचे रायपुर

RAIPUR. राजधानी रायपुर में राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव की 1 से 3 नवंबर तक धूम रहेगी। इसमें भाग लेने के लिए देश के कलाकार समेत विदेशी कलाकार भी रायपुर आ रहे हैं। इस बीच, अफ्रीका के टोगो और मोजांबिक से नर्तक दल राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने 31 अक्टूबर सोमवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने माना विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। नर्तक दलों में गजब का उत्साह देखने को मिला। उन्होंने ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ नारे का पूरे जोश के साथ उद्घोष किया। बताया गया कि जब एयरपोर्ट से बाहर आए तो अपनी स्थानीय भाषा में चिल्लाते हुए खुशी जाहिर की। 



साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा कार्यक्रम



राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने न्यूजीलैंड, रूस, टोगा और मोजांबिक के कलाकार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। 3 नवंबर तक राज्योत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा। विदेशी कलाकारों का स्वागत करने मंत्री अमरजीत भगत खुद एयरपोर्ट गए थे। उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने आने के लिए बधाई दी।



टोगो से आया नृतक दल 



जानकारी के अनुसर टोगो से आए नृतक दल में कुल 10 सदस्य शामिल हैं, जिसमें 6 पुरुष और 4 महिला हैं। टीम लीडर अजवोन बोचोउ अटा ने बताया कि उनके देश की सांस्कृतिक झलक छत्तीसगढ़ की धरा पर बिखरेगी और उन्हें भी छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। साथ ही मोजांबिक से आए नर्तक दल के टीम लीडर डेविड वेसलीना बोसले ने बताया कि उनके साथ भी कुल 10 सदस्य हैं जिसमें 8 पुरुष और 2 महिला सदस्य शामिल हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हमें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका दिया है, यह हमारे जीवन का बेहद ही सुखद पल है।



ये रूट प्लान है काम का



महासमुंद, बलोदा बाजार, गरियाबंद और धमतरी जिले से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग और पार्किंग व्यवस्था -जिला महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद और धमतरी जिले से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 1 से होकर सरोना ब्रिज के किनारे सर्विस रोड से पुराना आमानाका थाना कांगेर वैली स्कूल मार्ग से होते हुए निर्धारित एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।


Tribal dance in Chhattisgarh Dhoom of tribal dance festival Tribal dance in Chhag from 1st to 3rd November छत्तीसगढ़ में आदिवासी नृत्य आदिवासी नृत्य महोत्सव की धूम छग में 1 से 3 नवंबर तक आदिवासी नृत्य