Raipur. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। सभी दिग्गज नेता शहादत को नमन करने दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथूर, केदार कश्यप, महेश गागड़ा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीदों की अर्थी को कंधा दिया है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिजनों से संवाद किया है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल भावुक होते भी दिखे हैं।
देखिए तस्वीरें:-
25 अप्रैल को दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया। इसमें 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। आज सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम मरकाम ने शहीदों को नमन किया और शहीदों की अर्थी को कंधा दिया है।
शहीदों को नमन करते हुए सीएम भूपेश बघेल ओर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू।
दंतेवाड़ा पहुंचने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिजनों से भी बात की है।
शहीदों के परिजनों से बात करने के दौरान सीएम बघेल भी भावुक दिखे।
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी दंतेवाड़ा पहुंचे और शहीदों को नमन किया। ओम माथुर ने नक्सल हमले की जानकारी लगते ही अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। जिसके बाद वह आज दंतेवाड़ा पहुंचे कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
दंतेवाड़ा में सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मुलाकात भी हुई।