अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव ने किया यादव समाज को सरगुजा में एक सीट देने का समर्थन, बोले- चाहे वो अंबिकापुर सीट ही क्यों न हो

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव ने किया यादव समाज को सरगुजा में एक सीट देने का समर्थन, बोले- चाहे वो अंबिकापुर सीट ही क्यों न हो

AMBIKAPUR. सरगुजा जिले में सर्व यादव समाज के द्वारा स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम भूपेश बघेल सहित बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी शिरकत की। ये सम्मेलन कहने को तो सामाजिक सम्मेलन था, लेकिन इस पर यादव समाज ने आरक्षण से लेकर यादव समाज को राजनीति में स्थान देने की मांग करके इसे राजनीतिक मंच बना दिया। दिलचस्प बात ये रही कि यादव समाज के सम्मेलन में बीजेपी सहित कांग्रेस के नेताओं ने भी यादव समाज का समर्थन किया।



यादव समाज का स्वाभिमान सम्मेलन



ऐसा बहुत कम होता है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री एक महीने के भीतर एक ही जिले में 2 बार प्रवास पर हो, लेकिन सरगुजा में ऐसा हुआ और इस बार मौका था यादव समाज के स्वाभिमान सम्मेलन का जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ-साथ तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता मंच पर तो थे ही, साथ ही साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी कार्यक्रम में अतिथि थे।



केंद्र सरकार को पत्र लिखने की मांग



इस मंच से यादव समाज के द्वारा वन अधिकार पत्र देने की मांग की गई अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने की मांग की गई, आरक्षण के मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के साथ ही साथ प्रदेशभर में यादव समाज को 5 सीटें और सरगुजा संभाग में 1 सीट विधानसभा की देने की मांग भी की गई। इस मांग का समर्थन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मंच से किया। जहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से यादव समाज का योगदान रहा है, उससे इनकी मांग जायज है और उन्हें सरगुजा संभाग में एक सीट देनी ही चाहिए, फिर चाहे वो सीट अंबिकापुर की ही क्यों न हो।



अरुण साव ने किया यादव समाज का बखान



यादव समाज के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी यादव समाज का बखान करते हुए उन्हें राजनीतिक स्थान देने की पैरवी की। इधर सीएम के पहुंचने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम से रवाना हो चुके थे, लेकिन जैसे ही सीएम कार्यक्रम में पहुंचे यादव समाज ने राउत नाचा का पारंपरिक ड्रेस पहना कर उनका स्वागत किया और सीएम ने भी यादव समाज के लिए अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए केंद्र सरकार को पहल करने के लिए पत्र लिखने की बात कही। साथ ही साथ ये भी कहा कि वन अधिकार पत्र के लिए कमिश्नर और कलेक्टर संज्ञान लें और सभी जायज लोगों के वन अधिकार पत्र बनाए जाएं।



ये खबर भी पढ़िए..



अंबिकापुर में कर्नाटक चुनाव पर मोहन मरकाम के बयान पर अरुण साव का करारा हमला, बोले-वे खुद अपनी पार्टी की चिंता करें



सामाजिक कार्यक्रम के अलग-अलग मतलब



सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब सभी यादव समाज के लिए राजनीतिक प्रतिनिधित्व का समर्थन कर रहे हैं, ऐसे में वह कहां पीछे रहने वाले हैं और उन्होंने भी यादव समाज के राजनीतिक योगदान का समर्थन करते हुए यादव समाज के कई मांगों पर सहमति जताई। भूपेश बघेल सीएम 1 महीने के भीतर सीएम का दोबारा सरगुजा दौरा और दोनों ही दौरे सामाजिक कार्यक्रम के और वह भी चुनावी वर्ष में इसे लेकर सरगुजा समेत प्रदेश भर में हलचल तेज हो गई है और इसके अलग-अलग मतलब भी निकाले जा रहे हैं। मगर जिस तरह से यादव समाज ने आरक्षण और राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग की है। इससे  साफ है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक दलों को इस पर ध्यान देना होगा ताकि सामाजिक समर्थन राजनीतिक दलों को मिल सके।


CG News CM Bhupesh सीएम भूपेश Swabhiman Sammelan in Ambikapur one seat for Yadav Samaj TS Singhdev supported अंबिकापुर में स्वाभिमान सम्मेलन यादव समाज को एक सीट टीएस सिंहदेव ने किया समर्थन