जगदलपुर में टुडू बोले-छत्तीसगढ़ में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार, केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही राज्य सरकार 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जगदलपुर में टुडू बोले-छत्तीसगढ़ में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार, केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही राज्य सरकार 

JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके लिए अभी से कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताक झोंक दी है। साथ ही केंद्रीय मंत्री भी प्रदेश का लगातार दौरा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। इसी क्रम में जलशक्ति एवं जनजातीय कार्य के केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेवर टुडू बस्तर पहुंचे। वे ट्रेन से जगदलपुर पहुंचे हैं। उनका जगदलपुर पहुंचने के बाद भाजपा के कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया। 



केंद्र की आयुष्मान, पीएम आवास योजना को नहीं दे रहे महत्व



इस दौरान टुडू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार लागू नहीं कर रही है। केंद्र की आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना को महत्व नहीं दिया जा रहा है। पेशा कानून लागू होता तो ट्राइबल लोगों को अधिकार मिल जाता। राज्य सरकार योजनाओं का लाभ अपने समर्थकों को दे रही है। बता दें कि पिछले 9 महीने के अंदर वे दूसरी बार बस्तर दौरे पर आए हैं। 



टुडु ने जल जीवन मिशन की जानकारी ली



वहीं, तीन दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने सर्किट हाउस स्थल पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री ने डीएमएफ मद के व्यय की जानकारी ली। उन्होंने डीएमएफ और सीएसआर मद अंतर्गत जिले में हुए कार्यों के बारे में और संबंधित अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत सिंगल विलेज, मल्टी विलेज के बारे में जानकारी ली।



यह खबर भी पढ़ें






मोदी सरकार को बदनाम कर रही है राज्य सरकार

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ट्राइबल स्टेट को विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए फंडिंग करती है। अब ये राज्य सरकार के ऊपर निर्भर करता है कि वे इन पैसों का क्रियान्वयन कैसे करें। उन्होंने केजरीवाल को लेकर कहा कि वे कुछ भी बोलते हैं। गुजरात में उनकी पार्टी की क्या स्थिति हुई यह सभी ने देखा। राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट को खर्च न कर राज्य सरकार मोदी सरकार को बदनाम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास की अब हर महीने रिपोर्टिंग की जाएगी। 2023-24 तक हर बीपीएल परिवार को पक्‍का मकान मिलेगा। 



केंद्र की स्कीम का बेहतर क्रियान्वयन करने की बात कही



साथ ही जिले में अब तक कितने ग्रामों तक पानी पहुंचाई गई है इस सबंध में भी पूछा। आदिवासी विकास विभाग से आश्रम स्कूलों के बारे में जानकारी ली उन्होंने विगत वर्षों में पढ़ाई एवं खेल के क्षेत्र में बच्चों के उपलब्धियों के संबंध में पूछा। अमृत सरोवर के प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने केंद्रीय स्तर पर चलाए जा रहे स्कीम का बेहतर क्रियान्वयन करने की बात कही। बैठक के बाद अधिकारियों द्वारा केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।


CG News सीजी न्यूज Tudu reached Jagdalpur BJP government will be formed again in CG Central government is not implementing the schemes जगदलपुर में पहुंचे टुडू सीजी में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार केंद्र की योजनाएं लागू नहीं कर रही राज्य सरकार