KORBA. कोरिया जिले के एक परिवार पर 4 फरवरी, शनिवार को मानों मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। इस परिवार को एक के बाद एक दो हादसों का सामना एक ही दिन में करना पड़ा। हादसे में कुल 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो साल के बच्चे सहित पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें कोरबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो साल के बच्चे की हालत नाजुक
दरअसल, दो साल के मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक कार दूसरी कार से टकरा गई, जिस कारण एक ही परिवार के 11 सदस्य घायल हो गए।इन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। रायपुर जाते समय एंबुलेंस एक खड़े ट्रक से जा टकरा गई। जिस कारण दो साल के बच्चे सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए।
ये खबर भी पढ़ें...
इस तरह हुए एक के बाद एक दो एक्सीडेंट
आपको बता दें कि एक परिवार के लोग दो साल के बच्चे का इलाज कराने के लिए कार से कोरिया से अंबिकापुर जा रहे थे। तभी उनकी कार सूरजपुर के परसापारा में दूसरी कार से जा टकराई। इसमें 11 लोग घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस के जरिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। वहां सभी का उपचार किया जा रहा था। लेकिन पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें शनिवार को रायपुर रेफर कर दिया गया। इन पांचों को एंबुलेंस के जरिए रायपुर ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस चोटिया क्षेत्र के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इन्हें फिर दूसरे साधन से गंभीर हालत में कोरबा के अस्पताल पहुंचाया गया।
सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
एक ही परिवार के बार-बार हादसे का शिकार होने के अलावा प्रदेश में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। खराब सड़कें भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। वहीं सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहन भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। लोगों द्वारा वाहन चलाने में लापरवाही भी कम नहीं है। कुल मिलाकर एक की लापरवाही का खामियाजा कई लोगों को भुगतना पड़ रहा है।