BHILAI. भिलाई स्टील प्लांट के फर्नेस में रविवार (19 फरवरी) की सुबह करीब डेढ़ घंटे के दौरान एक के बाद एक दो जोरदार धमाके हुए। इससे आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि यह कर्मचारियों की मौजूदगी से दूर हुआ था, जिससे कोई खतरा तो नहीं था, लेकिन बताया जा रहा है कि इस दौरान निकली चिंगारी से आस-पास मौजूद कुछ सामान में आग भी लग गई थी, जिसे बुझा लिया गया।
वाल्व खुलने से हुई तेज आवाज
घटना सुबह की बताई जा रही है, जिसमें पहले सुबह 6:17 बजे ब्लास्ट हुआ और फिर उसके बाद सुबह आठ बजे के करीब फिर से धमाका हुआ। इसके बाद लोग सीआईएसएफ के पोस्ट पर और पुलिस को फोन कर जानकारी तक लेते रहे कि आखिर क्या घटना हुई है। पता चला कि फर्नेस में लगे चार में से तीन वाल्व खुले थे और उनके खुलने के दौरान ही तेज धमाके की आवाज आई थी। इस दौरान प्लांट में मौजूद कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया, उन्हें लगा फिर कोई बड़ी घटना हो गई।
...इसलिए हुआ धमाका
जानकारी जुटाने पर पता चला कि कोक की गुणवत्ता खराब होने के चलते इस तरह की घटना यहां हो रही है। इसके चलते प्रेशर आवश्यकता और क्षमता से अधिक हो जाती है। प्रोडक्शन के दौरान नीचे हॉट मेटल होता है। उसके ऊपर कोक और नॉन कोक का मटेरियल रखा जाता है। हॉट मेटल बनने के प्रोसेस के दौरान कोक से निकलने वाले धुएं व दूसरे मटेरियल से प्रेशर बढ़ता है और फिर फर्नेस में प्रेशर बढ़ जाता है। बताया जाता है कि टॉप का प्रेशर बार- बार बनता रहता है, तो एक समय के बाद वाल्व अपने आप खुल जाता है, लेकिन यदि यह नहीं खुला तो आगे लगा सेफ्टी वाल्व खुलता है, वह भी नहीं खुलता तो ब्रीडर वाल्व खुलता है।
ये भी पढ़ें...
आस-पास लगी आग
रविवार की घटना में ब्रीडर वाल्व खुलने की बात सामने आई है। इस दौरान दहकते पदार्थ भी निकले हैं जिसके संपर्क में आस-पास का कुछ सामान आ गया, जिनमें आग लग गई। इसे मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने बुझा लिया।