JASHPUR. जशपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में सरपंच पति और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे और सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराए। ट्रक चालक और ट्रैफिक पुलिस और यातायात विभाग की लापरवाही सामने आने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
यह है पूरा मामला
दरअसल, जशपुर नगर के पास स्थित ग्राम पंचायत पिलखी की सरपंच का पति सुमीत लकड़ा और उसका साथी प्रमोद मिंज शनिवार की शाम किसी काम से जशपुर आए थे। यहां पर काम निपटाने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से गांव की ओर लौटते तक रात हो गई थी। अभी वे जेके ढाबा के पास पहुंचे थे कि सामने सड़क पर ही खड़ा ट्रक उन्हें नजर आया। लेकिन, उनकी बाइक की गति काफी तेज थी, जिससे वे उसे नियंत्रित नहीं कर पाए और वह जाकर सीधे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और सरपंच पति और उसका साथी इधर- उधर उछलकर गिर गए। वहीं मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
प्रथम दृष्टया ही लग रहा था कि ट्रक चालक की लापरवाही है, क्योंकि उसने न तो रात का अंधेरा होने के बाद भी लाइट नहीं जलाई थी। वहीं इस तरह के भारी वाहन सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। इसके बाद भी यातायात विभाग और ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी कभी न जांच की जाती है और न कार्रवाई। ऐसे में आसपास के लोगों ने इसका विरोध जताते हुए चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना थाने में दी गई। तब दो अलग- अलग थानों से पुलिस की टीमें पहुंचीं और मोर्चा संभाला। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उग्र होती रही। काफी समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही वे शांत हुए और उन्होंने जाम समाप्त किया।