Bijapur.बीते 24 दिसंबर से कथित रूप से अपहरित पेटी कॉंट्रेक्टेर समेत चार को लेकर यह खबर हैं कि पेटी कॉंट्रेक्टर समेत दो देर रात परिजनों के पास पहुँच गए हैं, जबकि दो अन्य को लेकर कोई सूचना नहीं है। पेटी ठेकेदार और उसका एक साथी जो कि परिजनों के पास पहुँच गए हैं उन्होंने स्थानीय मीडिया या पुलिस से अब पयतक कोई संवाद नहीं किया है।
क्या है मसला
बीजापुर इलाक़े से चार लोगों के अपहरण की सूचना वायरल वीडियो से सार्वजनिक हुई थी जिसमें चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी कुछ महिलाओं के साथ खड़ी थीं और यह बता रहीं थीं कि, इन महिलाओं के परिजन बीजापुर इलाक़े में गए थे जहां बीते 24 दिसंबर से उनकी कोई सूचना नहीं है। मामले को लेकर बीजापुर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। इस वीडियो में सोनी सोरी ने अपील जारी की थी कि, वे यदि नक्सली संगठन के पास हों तो रिहा कर दें।
कल दो लोग रिहा लेकिन पुलिस को अब भी सूचना नहीं
कल देर रात कथित रुप से अपहरित दो लोग पेटी ठेकेदार निमेंद्र दीवान और नीलचंद नाग परिजनों के पास वापस पहुँच गए हैं। लेकिन इन्हीं दो के साथ बीजापुर के अंदरूनी इलाक़ों में गए टेमरु नाग और चापड़ी बत्तैया का अब तक कोई पता नहीं है। इस पूरे मामले में पुलिस को अब भी कोई सूचना लिखित या मौखिक नहीं दी गई है। पुलिस के पास यह सूचना है कि दो लोग वापस कोंडागांव पहुँच गए हैं। पुलिस अब पेटी ठेकेदार और उसके साथी से पूछताछ कर सकती है।