दुर्ग में उठाईगिरी को अंजाम देने के बाद श्मशान में रुकते थे आरोपी, कानपुर से पकड़े अंतरराज्यीय गिरोह के दो सरगना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दुर्ग में उठाईगिरी को अंजाम देने के बाद श्मशान में रुकते थे आरोपी, कानपुर से पकड़े अंतरराज्यीय गिरोह के दो सरगना

DURG. दुर्ग पुलिस ने अंतरराज्यीय उठाईगिरी गिरोह के दो सरगनाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने आज भिलाई में पत्रकारवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया है। 



सीसीटीवी फुटेज और बारीक पहलुओं को जांचा



बता दें कि आरोपियों ने 6 महीने के भीतर धमधा में 2 उठाईगिरी को अंजाम दिया था। बैंक से मोटी रकम निकालने वाले इनके निशाने में हुआ करते थे। धमधा में बीते दिनों हुई उठाईगिरी की दोनों घटनाओं में पुलिस बारीकी से जांच कर रही थी। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज और कई बारीक पहलुओं पर पुलिस ने गौर किया। इसके चलते आरोपियों के कानपुर में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी।



आरोपियों ने कई राज्यों में वारदात को अंजाम दिया



इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्व ढंग से ई चालान के नाम पर आरोपियों को उनके ठिकाने से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 9 उठाईगिरी का खुलासा किया। इनमें रायपुर, बालोद, धमतरी, भटगांव, अम्बिकापुर, मध्यप्रदेश के बरेली,खंडवा और महाराष्ट्र के नागपुर में आरोपियों ने ये उठाईगिरी की थी। 



यह खबर भी पढ़ें






घटना के बाद श्मशान घाट में रुकते थे



खास बात ये है कि ये बड़े ही शातिराना अंदाज में ये घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। घटना के बाद किसी होटल या लॉज में रुकने की बजाए श्मशान घाट में रुकते थे ताकि किसी की नज़र में न आ जाये और पुलिस से बच सके। 



एंटी क्राइम, साइबर यूनिट, दुर्ग और धमधा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई



एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उठाईगिरी की रकम से खरीदा गया सामान पुलिस ने जब्त किया है। वहीं घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, दुर्ग और धमधा पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।


CG News सीजी न्यूज Uthaigiri in Durg accused used to stay in crematorium arrested from Kanpur interstate gang दुर्ग में उठाईगिरी श्मशान में रुकते थे आरोपी कानपुर से गिरफ्तार अंतरराज्यीय गिरोह