अंबिकापुर में अजय चंद्राकर बोले- प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण, कर्ज का पैसा कहां गया सरकार बताए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में अजय चंद्राकर बोले- प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण, कर्ज का पैसा कहां गया सरकार बताए

AMBIKAPUR. अंबिकापुर में आयोजित भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में दो राजनीतिक प्रस्ताव लाए गए। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 7वीं बार गुजरात में विजय दिलाने पर बधाई दी गई और मोदी सरकार के कार्यकाल की तारीफ की गई। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने बताया कि जल्द जी20 के आयोजन को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। 



कांग्रेस के कार्यकाल में घोटालों की नहीं हो रही जांच 



चंद्राकर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में घोटाले की जांच की गई थी, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल कई घोटाले उजागर हो रहे, उनकी जांच नहीं की जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की कई खामियों को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा-पत्र की एक भी घोषणा पूरी नहीं हो पाई है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ संघर्ष की धार को भाजपा और तेज करेगी। खनिज के टेंडर को ऑफलाइन क्यों किया गया?  प्रदेश में इन दिनों चाकूबाजी के कई मामले सामने आ रहे हैं। अपराधियों और माफियाओं का स्टार्टअप चल रहा है। सरकार बताए कि कर्ज का पैसा कहां गया।



ये भी पढ़ें...






सरगुजा में है भाजपा के नेताओं का जमावड़ा 



प्रदेश कार्यसमिति को लेकर तमाम भाजपा के नेताओं का जमावड़ा सरगुजा में है। भाजपा सरगुजा संभाग के प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने इस बैठक को बेहद अहम बताते हुए कहा कि सरगुजा में भाजपा कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी और इसके लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का आगाज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने झूठे वादों से सत्ता पाई थी। लेकिन इस बार जनता झूठे वादों में नहीं फंसने वाली एक बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनाएगी, जिसमें अहम योगदान सरगुजा का रहेगा।



बीजेपी ने बताई आगे की रणनीति 



20 जनवरी को हुई बैठक में बीजेपी ने राजनैतिक प्रस्ताव पेश किया, जिनमें यह बताया गया कि पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी। बीजेपी का यह रोड मैप पांच बिंदुओं पर फोकस हैं, जिनमें धर्मांतरण, भ्रष्टाचार, आरक्षण मसला और घोषणा पत्र के वादे पूरा ना होना जैसे मुद्दे शामिल हैं। प्रस्ताव में उल्लेख है कि प्रदेश में आठ सौ किसानों ने की आत्महत्या का भी जिक्र है। 



क्या होता है राजनैतिक प्रस्ताव 



बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एक नियमित अंतराल में होती है। राजनैतिक प्रस्ताव यह संकेत देते हैं कि, बीजेपी किन मसलों को लेकर संगठन को सक्रिय करेगी और किस तरह से नागरिकों के बीच जाएगी। यह चुनावी वर्ष है और साल की पहली बैठक है। अभी प्रदेश कार्यसमिति की और बैठकें होंगी, लेकिन यह राजनैतिक प्रस्ताव उस दिशा को तय कर रहा है, जिसे इस चुनावी वर्ष में बीजेपी लेकर चलेगी।  



चुनाव से पहले हुए पार्टी में कई बदलाव



आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ में लगभग अपने सभी चेहरों को बदल दिया है। सबसे पहले प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को बदलकर ओम माथुर को प्रदेश का नवनियुक्त प्रभारी बनाया गया था। भाजपा आलाकमान ने प्रदेश प्रभारी के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बदल दिया था। भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर विष्णु देव साय की जगह अरुण साव और धरमलाल कौशिक की जगह नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी थी। भाजपा ने इसके साथ और भी कई बड़े बदलाव हाल ही में किए थे। 

 


CG News सीजी न्यूज BJP meeting in Chhattisgarh Ajay Chandrakar in Ambikapur protection to criminals and mafia two political proposals in meeting छग में बीजेपी की मीटिंग अंबिकापुर में अजय चंद्राकर अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण बैठक में दो राजनीतिक प्रस्ताव