भिलाई में मोतियों की माला गुथाई कर रोजगार देने के नाम पर दो युवकों ने की 2 करोड़ की ठगी, वाराणसी और पटना से गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में मोतियों की माला गुथाई कर रोजगार देने के नाम पर दो युवकों ने की 2 करोड़ की ठगी, वाराणसी और पटना से गिरफ्तार

BHILAI. छत्तीसगढ़ में ठगों का का जाल फैलता ही जा रहा है। इस दौरान पांच हजार से अधिक महिलाओं को मोतियों की माला गुथाई कर रोजगार देने के नाम पर दो युवकों ने करीब दो करोड़ रुपए की ठगी की। इसके बाद फरार हो गए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को वाराणसी और पटना से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पार्टनरशिप में महिलाओं से ठगी की थी। पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को वाराणसी और उसी रात में दूसरे आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है।



युवकों ने होम ग्रोन कार्पोरेशन कंपनी खोलकर बनाया शिकार



जानकारी के अनुसार दुर्ग के प्रेम कमल कांप्लेक्स में होम ग्रोन कार्पोरेशन नाम की कंपनी का आफिस खोलकर युवकों ने महिलाओं को अपना शिकार बनाया था। आरोपियों ने महिलाओं को साढ़े तीन किलो मोती और माला गूंथने का सामान दिया था और कहा था कि साढ़े तीन किलो मोतियों की माला गूंथने पर उन्हें साढ़े तीन हजार रुपए पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे। इसके एवज में युवकों ने अमानत राशि के रूप में प्रति महिला से ढाई हजार रुपए लिए थे।



यह खबर भी पढ़ें






महिलाओं को घर बैठे रुपये कमाने का लालच दिया था



गौरतलब है कि इस साल 19 जनवरी को दुर्ग और आसपास के गांव की महिलाएं दुर्ग स्थित प्रेम कमल कांप्लेक्स में खोलो गए होम ग्रोन कार्पोरेशन कंपनी के दफ्तर में धावा बोल दिया था। लोग वहां के आफिस की कुर्सियां और टेबल तक उठा ले गए थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें जानकारी हुई कि अनुष्ठा रेसीडेंसी जुनवानी निवासी आरोपित कुमार सानू ने अक्टूबर माह में वहां पर आफिस खोला था। उसने महिलाओं को अपने झांसे में लिया और घर बैठे रुपए कमाने का लालच दिया था।



ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर भी ठगी



रायपुर में ऑनलाइन शॉपिंग पर 12 लाख का इनाम देने का झांसा देकर नर्स वर्षा दास से 80 हजार की ठगी कर ली थी। नर्स ने एक साइट में जाकर खरीदारी की। उसके बाद छात्रा के घर वाउचर आया। उसे स्कैन कर नर्स ने 3600 रुपए जमा किया। ठग ने खाते में सेंध लगा दिया और 80 हजार रुपए निकाल लिया था। पुलिस ने बताया कि अमलीडीह में रहने वाली वर्षा दास ने मीशो शॉपिंग साइट में जाकर खरीदारी। कुछ दिन बाद उनके घर पर एक पार्सल आया। उसमें वाउचर था। उसे नर्स ने स्क्रैच किया। उसमें एक स्कैनर था। नर्स ने उसे स्कैन कर 3600 रुपए जमा कर रजिस्ट्रेशन कराया। उसके बाद नर्स के खाते से अलग-अलग किश्त में पैसा निकाल लिया गया था।


सीजी न्यूज वाराणसी-पटना से गिरफ्तार 2 करोड़ की ठगी रोजगार देने के नाम पर ठगी भिलाई में महिलाओं से ठगी arrested from Varanasi-Patna CG News cheating of 2 crores cheating in the name of providing employment Cheating with women in Bhilai
Advertisment