रायपुर में मां-बाप और प्रेमिका के कातिल उदयन दास को आजीवन कारावास की सजा, हत्या कर गार्डन में दफनाई थी लाशें

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
रायपुर में मां-बाप और प्रेमिका के कातिल उदयन दास को आजीवन कारावास की सजा, हत्या कर गार्डन में दफनाई थी लाशें

Raipur. छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपने ही मां-बाप की हत्या कर उनकी लाशें गार्डन में दफनाने वाले क्रूर कातिल उदयन दास को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने भोपाल में अपनी गर्लफ्रेंड की भी उसी तरह हत्या की थी जिसकी पूछताछ के दौरान उसने अपने माता-पिता की लाशों का ठिकाना उगला था। अभियोजन पक्ष ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की थी। बावजूद इसके अदालत ने मामले को विरलतम नहीं माना और आरोपी उदयन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 




publive-image

उदयन ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर घर में दफना दिया था।




सोशल मीडिया में जिंदा रखा था प्रेमिका को




दरअसल अपराधी इतना शातिर था कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर आकांक्षा की हत्या की और बाद में बचने के लिए सोशल मीडिया पर उसे जीवित रखा था। पश्चिम बंगाल निवासी आकांक्षा उर्फ श्वेता की दोस्ती उदयन से सोशल मीडिया पर ही हुई थी। जून 2016 में वह अपने घर में नौकरी की बात कहकर भोपाल आ गई। जहां वो उदयन के साथ साकेत नगर में रहने लगी थी। मृतका ने परिवार को बताया था कि उसकी नौकरी अमेरिका में लगी है। लेकिन जब परिवार वालों की बातचीत बंद हो गई और भाई ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराई तो वह भोपाल निकली। गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद हुई पड़ताल में पूरा केस ओपन हो गया था। 




  • यह भी पढ़ें 


  • 2 बहनों से रेप के मामले में अदालत ने आसाराम को दोषी करार दिया, कल होगा सजा का ऐलान, पहले से ही जेल में है आसाराम



  • भोपाल पुलिस ने सुलझाई थी गुत्थी




    इस मामले में पश्चिम बंगाल के बांकुरा की पुलिस पूछताछ के लिए भोपाल आई थी। लेकिन उसके हाथ कुछ खास नहीं लगा था लेकिन बाद में भोपाल पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने 2017 में उदयन के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। सभी गवाहों के बयान के आधार पर अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। 




    publive-image

    उदयन दास ने अपने माता-पिता की भी हत्या कर शव रायपुर स्थित घर के गार्डन में दफना दिए थे।




    परत-दर-परत मिलती गई लाशें



    पुलिस को आरोपी की हरकतें देख शक हुआ था कि मामला महज एक हत्या का नहीं है। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने अपने मां-बाप की हत्या करना भी स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रायपुर स्थित घर के गार्डन से आरोपी के माता-पिता की लाशें भी निकलवाईं थीं। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए थे। 


    Raipur News रायपुर न्यूज़ Life imprisonment to Udayan Das case of murder of parents and girlfriend used to bury dead bodies in the garden उदयन दास को आजीवन कारावास मां-बाप और प्रेमिका की हत्या का मामला गार्डन में दफना देता था लाशें