कोरबा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भूपेश सरकार से सवाल, DMF के 9 हजार 34 करोड़ कहां गए; जनता का पैसा लूट नहीं सकते

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कोरबा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भूपेश सरकार से सवाल, DMF के 9 हजार 34 करोड़ कहां गए; जनता का पैसा लूट नहीं सकते

याज्ञवल्क्य मिश्रा, KORBA. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरबा में भूपेश सरकार को लेकर तीखे तेवर दिखाए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि डीएमएफ के 9 हजार 34 करोड़ रुपए कहां गए। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा है कि भ्रष्टाचार का हिसाब करेंगे, पाई-पाई की जांच करेंगे।



केंद्रीय गृह मंत्री शाह के तल्ख तेवर



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करीब 20 मिनट सभा को संबोधित किया। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा कार्यकर्ताओं की भीड़ से खचाखच भरे सभास्थल में मौजूदा समय में बीजेपी के शीर्षस्थ नेता में से एक अमित शाह ने राज्य की भूपेश सरकार को लेकर बड़ा हमला बोला है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने डीएमएफ का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है लेकिन ये खनिज का भी कटोरा है। डीएमएफ की राशि से आदिवासी वर्ग को क्षेत्र का विकास होना होता है। भूपेश सरकार बताए डीएमएफ का 9 हजार 234 करोड़ रुपए का विकास फंड का क्या किया है ? कहां गया पैसा ?



पाई-पाई की जांच करेंगे-केंद्रीय गृह मंत्री शाह



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चिंता मत करो, भ्रष्टाचार का हिसाब मोदी सरकार कर लेगी, जनता का पैसा है लूट नहीं सकते, पाई-पाई की जांच करेंगे।



अमित शाह ने किया डॉ. रमन का जिक्र



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 15 साल तक सीएम रहे डॉ. रमन सिंह का भाषण के दौरान कई बार जिक्र किया। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि चावल वाले बाबा डॉ. रमन सिंह ने चावल देने का काम किया ये लोग लूटने का काम किए हैं। रोड-बिजली नहीं थी आदिवासी युवा हाथ में हथियार लेकर नक्सलवाद फैला रहा था, बिजली सड़क दिए, पांव में चप्पल दिए, विकास के 11 बिंदु जो डॉ. रमन सिंह ने चालू किए वे सारे काम रुक गए हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में राज्यपाल के बयान पर सीएम बघेल बोले - संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को अधिकार का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए



विकास के लिए डबल इंजन चाहिए-अमित शाह



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में इसी साल होने वाले चुनाव को लेकर ये कहा है कि विकास के लिए डबल इंजन चाहिए। केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में बीजेपी की सरकार ये डबल इंजन चाहिए। केंद्रीय मंत्री शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा 2024 के भी पहले 2023 का चुनाव आएगा फिर से मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है तो छत्तीसगढ़ में 2023 में बीजेपी की सरकार बनाना है।


Amit Shah in korba Amit Shah question to Bhupesh Government question about dmf investigation regarding DMF in CG कोरबा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह ने भूपेश सरकार से पूछा सवाल DMF के 9 हजार 34 करोड़ को लेकर सवाल छत्तीसगढ़ में डीएमएफ की होगी जांच