बस्तर में अमित शाह बोले- नक्सल घटनाओं में 76 फीसदी की कमी, बिहार-झारखंड में सुरक्षा वैक्यूम खत्म; विकास की गंगा बह रही है

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बस्तर में अमित शाह बोले- नक्सल घटनाओं में 76 फीसदी की कमी, बिहार-झारखंड में सुरक्षा वैक्यूम खत्म; विकास की गंगा बह रही है

याज्ञवल्क्य मिश्रा, BASTAR. 84वें सीआरपीएफ दिवस कार्यक्रम में जगदलपुर में मुख्य अतिथि की हैसियत से मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि नक्सली हिंसा और घटनाओं में 2010 की तुलना में 76 फीसदी की कमी आई है। धुर नक्सल प्रभावित बस्तर को लेकर उन्होंने आशा जताई है कि जल्द ही माओवादी हिंसा से मुक्त होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर में 30 बेड का ट्रामा सेंटर खोलने का ऐलान किया है जो अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होगा।







— Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2023





'बिहार-झारखंड में सुरक्षा वैक्यूम खत्म'





केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बिहार-झारखंड का जिक्र करते हुए कहा कि सीआरपीएफ ने वहां स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा वैक्यूम खत्म कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बूढ़ा पहाड़ चकरबंधा और पारसनाथ का जिक्र करते हुए दावा किया कि माओवादियों का ये जंक्शन पूरी तरह खत्म हो गया है। वहां विकास का हर मानक स्थापित हो रहा है।





'विकास की गंगा अब नक्सली क्षेत्रों में बह रही है'





सीआरपीएफ की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंकड़ों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विकास की जो गंगा केंद्र सरकार बहा रही है वो अब नक्सली क्षेत्रों में पहुंच रही है। 17 हजार सड़कों में से 11 हजार सड़कें बन चुकी हैं। 2 हजार 335 मोबाइल टावर, अस्पताल एकलव्य विद्यालय स्थापित हो चुके हैं।





ये खबर भी पढ़िए..





छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल राहुल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे, बोले- BJP नेता भी ओछे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं





नक्सली फंडिंग रोकने ईडी और NIA की कार्रवाई





केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सली फंडिंग रोकने के लिए ईडी और NIA की कार्रवाई का जिक्र किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से कहा है ईडी और NIA अनेक प्रकार के केस दर्ज करके नक्सली फंडिंग रोकने की कठोर कार्रवाई कर रहे हैं।



Amit Shah praised CRPF Naxalism in Bastar Amit Shah visit to Bastar केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Union Home Minister Amit Shah CG News अमित शाह ने की सीआरपीएफ की तारीफ बस्तर में नक्सलवाद अमित शाह का बस्तर दौरा