रायगढ़ में सामने आया ठगी का अनोखा मामला, मिमिक्री कर अलग-अलग आवाजें निकाली और महिलाओं से ठग लिए लाखों..

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायगढ़ में सामने आया ठगी का अनोखा मामला, मिमिक्री कर अलग-अलग आवाजें निकाली और महिलाओं से ठग लिए लाखों..




 



Raigarh. छत्तीसगढ़ में लोगों से पैसे एठने के लिए ठग नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। ऐसे में रायगढ़ से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां बढ़िया मिमिक्री करने वाले एक शख्स ने बदल-बदल कर कई लोगों की आवाजें निकाली और महिलाओं से लाखों रुपए ठग लिए हैं। पूरा मामला रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिमिकरी आर्टिस्ट ने 2 महिलाओं से करीबन 14 लाख रुपए ठग लिए हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। लेकिन पूरे घटनाक्रम की कहानी ने लोगों को चौंका दिया है।



मिमिक्री आर्टिस्ट कैसे रची ठगी की साजिश?



मिली जानकारी के अनुसार घटना को लेकर 8 अप्रैल को थाना जूटमिल में पीड़ित महिला रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें पीड़िता ने बताया है कि वह छत्तीसगढ़ी फिल्मों में गायन और विभिन्न कार्यक्रमों में मंच संचालन का काम करती है। करीब 2 साल पहले छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम के दौरान उसकी जान पहचान जांजगीर के करनदास महंत(आरोपी) से हुई। करनदास महंत को अपने परिवार के बारे में बताई और अपनी लड़की के लिए अच्छा लड़का ढूंढने बोली। इसी बीच एक दिन करन कॉल कर बोला कि लड़की के लिए एसईसीएल चिरमिरी में काम करने वाले युवक दीपक महिलाने नाम का लड़का ढूंढा है। जिससे लड़की की शादी तय कर दीजिए। इसके कुछ दिनों बाद पीड़िता के पास फिर एक कॉल आता है जिसमें युवक खुद को दीपक महिलाने बताया और शादी के संबंध में बातचीत किया। जिसके बाद दीपक महिलाने लगातार महिला, उसकी बेटी और घर परिवारवालों से बातचीत करता रहा। 



नौकरी लगवाने का भी दिया झांसा



फरवरी 2022 में दीपक महिलाने पीड़िता को कॉल कर कहा एसईसीएल में काम करने वाला एक कर्मचारी की मौत हो गई है, उसकी पत्नी काफी बीमार है और उसके यहां कोई नौकरी करने वाला नहीं है। उसके जगह कोई 10वीं, 12वीं पढ़ा लिखा हो तो बताओ नौकरी लगवा सकता हूं। तब महिला अपनी बहन को दसवीं तक पढ़ी होने की जानकारी आरोपी को दी। फिर इसके बाद आरोपी जिसने अपना नाम दीपक बताया था उसने पीड़िता को जानकारी दी कि नौकरी की बात हो गई है। वहीं इसके अलावा चपरासी की नौकरी भी खाली है उसे भी लगवा दूंगा कहा। तब महिला अपनी सहेली सुषमा के बारे में बताया और सुषमा से बातचीत की जो चपरासी के नौकरी के लिए राजी हो गई। दीपक महिलाने इन्हें भरोसे में लेने अपने ऑफिस के गुप्ता बाबू के संबंध में बताया और महिला से किओस्क शाखा के माध्यम से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर मंगवाया। नौकरी लगाने की बात दीपक महिलाने द्वारा करन की जानकारी में होना बताकर करन को महिला के घर रुपए लेने भेजा जो महिला से नगद 4 लाख और सुषमा से 2 लाख करन (आरोपी) लेकर आया। 



कैसे खुला अलग-अलग आवाजों का राज?



बताया जा रहा है कि इसी दौरान महिला की बहन के अचानक गुम हो जाने पर उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाना बिलाईगढ़ में दर्ज कराई और दीपक महिलाने और गुप्ता बाबू को फोन कर बताया गया। तब महिला अपनी बहन के जगह पर एक और परिचित को नौकरी लगाने के बात की जो और आरोपी तैयार हो गया। उससे भी दीपक महिला ने कियोस्क शाखा में 85 हजार मंगाए। इस प्रकार अलग-अलग तिथियों में नगद और ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर करीब 15 लाख रुपए की ठगी आरोपी ने अलग-अलग आवाजें निकाल कर ऐंठ लिए। करीब 1 साल तक उन्हें आज, कल नौकरी लग जाएगी कहकर आरोपी घूमाता रहा। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की एक टीम आरोपी करण दास महंत के पीछे लगी, आरोपी को खिसोरा गांव, जिला जांजगीर में पकड़ा गया और हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Raigarh News रायगढ़ न्यूज Unique case of cheating came to light in Raigarh cyber froud in raigarh women froud in raigarh रायगढ़ में ठगी का अनोखा मामला सामने आया रायगढ़ में साइबर ठगी रायगढ़ में महिला ठगी