जांजगीर चांपा में दुल्हन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर अस्पताल में शादी, दोनों परिवारों के कदम की जोरशोर से हुई चर्चा

author-image
एडिट
New Update
जांजगीर चांपा में दुल्हन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर अस्पताल में शादी, दोनों परिवारों के कदम की जोरशोर से हुई चर्चा


Jangir Champa. आज तक हमने फिल्मों में अस्पताल परिसर में शादी होते देखा है, लेकिन जांजगीर चांपा में इस फिल्मी दुनिया के एक सीन को रियल लाइम में उतार दिया गया है। जी हां.. जिले के श्री नर्सिंग होम खोखसा में अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल दुल्हन की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण यह फैसला दोनों ही परिवारों ने लिया।



शादी अपने तय मुहूर्त में संपन्न



जांजगीर-चांपा के श्री नर्सिंग होम में 20 अप्रैल को अनोखी शादी हुई। यह शादी अपने तय मुहूर्त में संपन्न की गई है। दरअसल कुछ दिन पहले बैजलपुर गांव की कु. रश्मि उर्फ लक्ष्मी की शादी तय हुई। शादी का मुहूर्त परिवार वालों ने मिलकर निकलवाया, वहीं परसाडीह गांव से राज उर्फ बंटी के साथ तय हुआ। इसके साथ ही दोनों परिवार में खुशी का माहौल रहा।  धूमधाम से शादी करने के लिए सभी रिश्तेदार के यहां निमंत्रण दिया जा चुका था, इस बीच अचानक रश्मि की पेट दर्द के कारण तबीयत खराब हो  गई और अस्पताल में चेकअप के लिए आई तो पता चला कि बड़ी आंत में छेद है। डॉक्टर ने बताया कि रश्मि की इलाज जल्द से जल्द नहीं करने पर यह तकलीफ रश्मि के लिए घातक होगा। 



दोनों परिवारों की जमकर चर्चा



तबीयत खराब होने की जानकारी वर पक्ष को हुई तो तत्काल राज के परिवार ने रश्मि के इलाज को महत्व देते हुए अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय किया। साथ ही मुहूर्त में ही शादी करने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के लिए यह शादी का समय बढ़ाना संभव नहीं था। वर के भाई का भी शादी इसी मंडप में होना तय था और सभी रिश्तेदार घर धीरे-धीरे पहूंच रहे थे दोनों परिवार ने आपसी तालमेल बनाते हुए तय मुहूर्त में ही शादी करने का निर्णय लिया। 



 शादी के 5 दिन पहले ऑपरेशन



परिवार वालों ने रश्मि का इलाज जारी रखने को कहा वहीं रश्मि के शादी के 5 दिन पहले ऑपरेशन हुआ। वर पक्ष ने बारात लेकर सीधा अस्पताल पहुंचा और परिसर में ही रीति रिवाज से शादी संपन्न कराई। अस्पताल परिसर में उपस्थित सभी स्टाफ परिवार जन और अन्य मरीज के परिवार वालों ने ये अनोखी शादी का गवाह बना। सभी को फिल्म में शादी होने का याद ताजा हो गया। वहीं रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों परिवार के माली स्थिति अच्छा नहीं होने के कारण शादी को आगे ले जाना संभव नहीं था और लड़की पक्ष वालों ने बताया कि जो पैसा शादी के लिए जमा कर रखे थे वह इलाज के दौरान खर्च हो गए। दामाद सहित उनके घर वालों ने पूरा समर्थन दिखाया जिसके कारण या शादी अस्पताल परिसर में संपन्न हो पाया है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Janjgir-Champa News जांजगीर-चांपा न्यूज Chhattisgarh Hospital Marriage Unique wedding in Janjgir Champa Anokhi Shadi छत्तीसगढ़ अस्पताल विवाह जांजगीर चांपा में अनोखी शादी अनोखी शादी