जगदलपुर में विशेष धर्म की महिला के शव को दफनाने को लेकर हंगामा, पथराव में 2 जवान घायल; फोर्स तैनात

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जगदलपुर में विशेष धर्म की महिला के शव को दफनाने को लेकर हंगामा, पथराव में 2 जवान घायल; फोर्स तैनात

JAGDALPUR. बस्तर में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है। आज विशेष धर्म की महिला के शव को दफनाने को लेकर परपा थाना क्षेत्र के भेजरीपदर में 2 समुदाय के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस विवाद के दौरान सुरक्षा के लिए पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव भी किया। घटना में घायल हुए 2 जवानों को अस्पताल में भर्ती भी किया गया है। हालांकि शव को दफनाने के साथ फिलहाल अब भेजरीपदर गांव में मामला शांत करा लिया गया है। इससे पहले तोकापाल ब्लॉक के रानसर्गीपाल पंचायत के ग्रामीणों ने दूसरे धर्म के गुरुओं के गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है।



2 समुदायों के बीच हुआ विवाद



मूल आदिवासी ग्रामीण नहीं चाहते हैं कि उनके गांव में अपना धर्म परिवर्तन कर चुके मृतक के शव को दफनाया जाए, जिसको लेकर दोनों समुदाय के लोग आपस में वाद-विवाद करने लगे और इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। बढ़ते विवाद को लेकर विशेष धर्म के लोगों ने शव को पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस और मूल धर्म के आदिवासियों के बीच झड़प भी हुई और इस दौरान पुलिस के जवानों पर पथराव भी हुआ। हालांकि जैसे तैसे मामला सुलझाकर पुलिस के अधिकारियों ने मृत महिला के शव को उसके ही घर के पीछे दफनाया, लेकिन अब बस्तर में इस तरह के मामले से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होने लगी है।



ये खबर भी पढ़िए..



बिलासपुर में 7 माह बाद फिर कोरोना से मौत, इलाज के दौरान गई महिला की जान, अब इलाके में ट्रेसिंग शुरू



बीमारी की वजह से हुई थी महिला की मौत



बस्तर पुलिस के एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर से मिली जानकारी के मुताबिक 19 मार्च की आधी रात को भेजरीपदर गांव की एक महिला की बीमार पड़ने से मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजन ने गांव में मौजूद कब्रिस्तान में महिला के शव को दफनाना चाहा और इसके लिए परिजन के साथ कुछ गांव वाले शव को दफनाने कब्रिस्तान ले जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोका और शव दफनाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।


two policeman injured in stone pelting stone pelting between two communities ruckus over burial of dead body Conversion issue in Jagdalpur पथराव में 2 जवान घायल 2 समुदायों के बीच पथराव शव दफन करने को लेकर हंगामा जगदलपुर में धर्मांतरण का मुद्दा