छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों के मसले पर सदन में हंगामा, जवाब से विपक्ष असंतुष्ट, आसंदी ने दी व्यवस्था- आधे घंटे अलग से चर्चा होगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों के मसले पर सदन में हंगामा, जवाब से विपक्ष असंतुष्ट, आसंदी ने दी व्यवस्था- आधे घंटे अलग से चर्चा होगी

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के मामले को लेकर प्रश्नकाल में जमकर हंगामा हुआ। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के दिए जवाब पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए। हंगामा बढ़ते देख आसंदी ने व्यवस्था दी कि, इस विषय पर पृथक से चर्चा होगी।

 

 



सरकार ने समिति बनाई पर रिपोर्ट कब ये समय सीमा नहीं 



सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति का मसला है। इस मसले को लेकर बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल किया कि इन तीन सालों में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने क्या किया गया है। कब कौन सी समिति का गठन किया गया और इसके रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय सीमा क्या थी? इस पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने जवाब में बताया कि वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में गठित समिति की बैठक 28 नवंबर 2022 को मंत्रालय में आयोजित की गई थी। बैठक में कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। समिति ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय सीमा नहीं है। इस जवाब के साथ ही हंगामा तब हो गया, जबकि विधायक शिवरतन शर्मा ने यह पूछा कि किन बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी। विपक्ष विस्तृत और स्पष्ट जवाब नहीं दिए जाने को लेकर सवाल करने लगा। इस मसले पर विपक्ष को शोरगुल करते देख सत्ता पक्ष ने भी शोर मचाना शुरु कर दिया। 



ये खबर भी पढ़िए...






विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने दी व्यवस्था 



शोरगुल के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने व्यवस्था दी है कि इस मसले पर पृथक से आधे घंटे की चर्चा कराई जाएगी।


सहायक शिक्षकों के मसले पर बवाल छत्तीसगढ़ विधानसभा में बवाल dissatisfied with answer of opposition minister uproar in Chhattisgarh Legislative Assembly ruckus on issue of assistant teachers Uproar in the Chhattisgarh Legislative Assembly छत्तीसगढ़ न्यूज विपक्ष मंत्री के जवाब से असंतुष्ट छत्तीसगढ़ सदन में हंगामा Chhattisgarh News