याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के मामले को लेकर प्रश्नकाल में जमकर हंगामा हुआ। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के दिए जवाब पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए। हंगामा बढ़ते देख आसंदी ने व्यवस्था दी कि, इस विषय पर पृथक से चर्चा होगी।
सरकार ने समिति बनाई पर रिपोर्ट कब ये समय सीमा नहीं
सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति का मसला है। इस मसले को लेकर बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल किया कि इन तीन सालों में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने क्या किया गया है। कब कौन सी समिति का गठन किया गया और इसके रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय सीमा क्या थी? इस पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने जवाब में बताया कि वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में गठित समिति की बैठक 28 नवंबर 2022 को मंत्रालय में आयोजित की गई थी। बैठक में कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। समिति ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय सीमा नहीं है। इस जवाब के साथ ही हंगामा तब हो गया, जबकि विधायक शिवरतन शर्मा ने यह पूछा कि किन बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी। विपक्ष विस्तृत और स्पष्ट जवाब नहीं दिए जाने को लेकर सवाल करने लगा। इस मसले पर विपक्ष को शोरगुल करते देख सत्ता पक्ष ने भी शोर मचाना शुरु कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए...
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने दी व्यवस्था
शोरगुल के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने व्यवस्था दी है कि इस मसले पर पृथक से आधे घंटे की चर्चा कराई जाएगी।