राज्यपाल के अभिभाषण पर बवालः BJP ने CM बघेल, मंत्री चौबे और सामान्य प्रशासन सचिव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राज्यपाल के अभिभाषण पर बवालः BJP ने CM बघेल, मंत्री चौबे और सामान्य प्रशासन सचिव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया 

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे और सामान्य प्रशासन सचिव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का दिया है। बीजेपी का आरोप है कि राज्यपाल के अभिभाषण से छेड़छाड़ की गई। हिंदी की वितरित कॉपी और अग्रेजी में पढ़े गए भाषण में अंतर है। इस मसले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ते देख विधानसभा की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। जब कार्यवाही फिर से शुरु हुई तो यह मसला फिर उठा तब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे और मुख्य सचिव के विरुध्द विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव मिला हुआ है। मैंने सरकार से इसका स्पष्टीकरण मांगा है।



बीजेपी का आरोप - राज्यपाल के साथ फ्रॉड हो गया 



सदन में इस मसले पर हंगामा करते विपक्ष ने इसे राज्यपाल के साथ फ्रॉड और विधानसभा का अपमान बताया है। बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर ने सदन में कहा- राज्यपाल के अभिभाषण को ही बदल दिया गया है। आरक्षण के बारे में अंग्रेजी में एक लाईन और हिंदी में बढ़ा चढ़ा कर लाइन जोड़ी गई है। अभिभाषण अंग्रेजी में अलग है और हिंदी में अलग है। अंग्रेजी में कम और हिंदी में अभिभाषण का पैराग्राफ अधिक है। यह राज्यपाल के अभिभाषण का अपमान है। राज्यपाल ने जो बोला वो वितरित नहीं किया, लाइन बदली गई है। आज तक विधानसभा के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ।


छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन संसदीय कार्यमंत्री चौबे सीएम भूपेश बघेलस रायपुर विधानसभा बजट सत्र Chhattisgarh Chief Secretary Amitabh Jain Parliamentary Affairs Minister Choubey CM Bhupesh Baghelas Raipur Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment