JAGDALPUR. जगदलपुर में बेमेतरा हिंसा के बाद बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम और ईसाई समाज के बहिष्कार की शपथ ली। ये शपथ खुलेआम ली गई और इसमें बीजेपी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। बेमेतरा में हुई हिंसा के बाद VHP और BJP कार्यकर्ताओं ने बहिष्कार की शपथ ली। सोशल मीडिया पर शपथ लेने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन द सूत्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर के शहर जगदलपुर में खुलेआम मुसलमानों और ईसाइयों के आर्थिक बहिष्कार की शपथ दिलाई जा रही है❓ pic.twitter.com/J4PfyH9E9L
— Kunal Shukla (@kunal492001) April 11, 2023
VHP बस्तर प्रमुख मुकेश चांडक ने दिलाई शपथ
विश्व हिंदू परिषद के बस्तर प्रमुख मुकेश चांडक ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल ने कहा कि सभी हिंदुओ द्वारा ये शपथ ली गई है कि विशेष समुदाय जिसमें मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोग शामिल हैं, उनका आर्थिक बहिष्कार किया जाएगा।
आर्थिक बहिष्कार की शपथ
बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विशेष समुदाय जिसमें मुस्लिम-ईसाई धर्म के लोग शामिल हैं, उनके आर्थिक बहिष्कार की शपथ ली है। इन समुदाय के लोगों से व्यापारिक लेन-देन उनके प्रतिष्ठानों से वस्तु या कोई भी सामान नहीं लेने और कोई लेनदेन नहीं करने की शपथ ली है। शपथ लेने के दौरान बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर राजपरिवार के राजकुमार और युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, बीजेपी प्रवक्ता संजय पांडे, बीजेपी नेता योगेन्द्र पांडे और शहर के लोग मौजूद रहे। वहीं रजा यूनिटी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने इस शपथ का विरोध किया है।
ये खबर भी पढ़िए..
रजा यूनिटी फाउंडेशन के अधिकारियों ने क्या कहा?
VHP और BJP कार्यकर्ताओं की शपथ को लेकर रजा यूनिटी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय और ईसाई समुदाय के लोगों का आर्थिक बहिष्कार किया जा रहा है। संविधान का खुलेआम विरोध किया जा रहा है। आखिर पुलिस प्रशासन क्या कर रही है। प्रदेश में विशेष समुदाय को लेकर नफरत फैलाई जा रही है ऐसे मामले में पुलिस और सरकार क्या कर रही है।