रायपुर कोतवाली की गाड़ियों में आग लगाने वाला शातिर सनकी मंगल कौशिक गिरफ्तार, पहले भी आगजनी में ले चुका है 4 की जान

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
रायपुर कोतवाली की गाड़ियों में आग लगाने वाला शातिर सनकी मंगल कौशिक गिरफ्तार, पहले भी आगजनी में ले चुका है 4 की जान

नितिन मिश्रा, Raipur. सिटी कोतवाली में विभिन्न प्रकरणों में जप्त की गई करीब पचास मोटरसाइकिल के जलने का रहस्य खुल गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुख्यात सनकी मंगल कौशिक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी आरोपी 2017 में एक लॉज में आग लगाया था। उस घटना में भी चार लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि, सिटी कोतवाली थाने में आधी रात को थाने में खड़ी गाड़ियों पर अचानक आग लगने से पचास गाड़ियां जलकर खाक हो गई। घटना ने जब विकराल रुप धारण किया तो थाने का स्टाफ सक्रिय हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम थाने पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 



अजीब सनक है आग लगाने की



मंगल कौशिक को सनक है आग लगाने की, पचास वर्षीय यह व्यक्ति कोई निश्चित रोजगार नहीं करता, लेकिन अक्सर आग लगाते रहता है। 2017 में गोलाबाजार स्थित तुलसी लॉज में मंगल ने आग लगा दी थी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई थी। यह कारण किसी को समझ नहीं आया कि, वह आग लगाता क्यों है। मंगल भी इसका जवाब कभी नहीं देता।



रिमांड पर जेल गया मंगल



पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा था कि, आखिर आग लगी तो लगी कैसे। पुलिस ने जब सीसीटीवी को गंभीरता से देखा तो उसमें मंगल नजर आया। मंगल को हिरासत में लेकर पुलिस ने जेल भेज दिया है। जप्ती की गाड़ियों में आग लगने की बीते तीन महीने में यह दूसरी घटना है। इस के पहले बिलासपुर के एक थाने में आग लगी और गाड़ियां जल कर नष्ट हो गई थी। जिसका कारण आज भी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।



ये भी पढ़े...



छत्तीसगढ़ के CM बघेल का PM मोदी का पत्र, संविधान की नौवीं अनुसूची में आरक्षण के संशोधित प्रावधान को शामिल करने की मांग



कैमरा खंगाले पर मिला आग का सुराग



सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लखन के मुताबिक थाने में खड‍़े वाहनों में आग का कारण पहले शॉर्टसर्किट लग रहा था। लेकिन जब थाने के सभी सीसीटीवी कैमरा को कई बार खंगाला तो उसमें एक कैमरे में मंगल कैद हो गया। हालांकि आग की कोई वजह दिखाई नहीं दे रही है।


CG News सीजी न्यूज kotwali police station craze mangal caushik mangal arrested raipur vehicles fire कोतवाली थाना क्रेज मंगल कौशिक मंगल गिरफ्तार रायपुर वाहनों में लगी आग