KORBA. कोरबा में 2 शातिर चोरों ने पहले तो लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी किए, जब पकड़ में आए तो एक फिल्मी स्टाइल में भाग निकला। दरअसल, वो पुलिसकर्मियों को गहने बरामद कराने के लिए रेलवे पुल पर ले गया। जैसे ही वे पुल के बीच में पहुंचे, चोर ने पुलिसवाले को धक्का दिया और खुद पुल के नीचे नदी में छलांग लगा दी, लेकिन, गलत जगह गिरने के कारण वो घायल हो गया। चोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चोरी के मामले में 2 आरोपियों को किया था गिरफ्तार
मामला कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र का है। यहां चोरी के मामले में 2 आरोपियों को पकड़ा गया था। उनमें से आरोपी हिमांशु साहू को तो कोर्ट में पेश किया गया जबकि दूसरे आरोपी विकास हिमधर ने भी अपना अपराध कबूल लिया था। वो पुलिसवालों को बता रहा था कि चोरी किए गहनों को कहां रखा है। उसकी बातों में आकर एएसआई जितेशचंद्र सिंह अन्य पुलिसकर्मियों और कुछ गवाहों को लेकर उसके साथ रवाना हुए। उसने बताया था कि वो शहर के सर्वमंगला में हसदेव नदी पर बने रेलवे पुल के नीचे पिलर में लगे लोहे के स्ट्रक्चर के नीचे चोरी किए गहनों को रखा है।
पुल से कूदा लेकिन पानी की जगह जमीन पर गिरा
आरोपी के बताए अनुसार जगह पर पहुंचने के बाद गाड़ी को किनारे कर सभी उसके साथ जाने लगे। अभी वे पुल पर पहुंचे थे कि आरोपी विकास ने उसके पीछे आ रहे आरक्षक अभिजीत को धक्का दे दिया और फिर पुल से नीचे छलांग लगा दी, लेकिन यही उससे सबसे बड़ी गलती हो गई। वो इस तरह कूदा था कि पानी या रेत गिरे ताकि उसे चोट न लगे, लेकिन उसका अंदाजा गलत निकला और वो पुल से सीधे सख्त जमीन पर गिर गया। इससे उसके शरीर पर काफी चोटें आईं और वो भागने की बजाय वहीं निढाल हो गया। आखिरकार पुलिस वाले तत्काल नीचे उतरे और उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस अभिरक्षा में भागने के मामले में कुसमुंडा थाना में उसके खिलाफ अलग से धारा-224 के तहत अपराध दर्ज कराया गया है।
ये खबर भी पढ़िए..
सही जगह गिरता तो भाग निकलता
चोरी का आरोपी विकास यदि पानी या फिर रेत में गिरता तो वो आराम से वहां से भाग निकलता, क्योंकि पुल से नीचे उतरते तक उसके पास भागने का पर्याप्त समय रहता। उसका निशाना चूकने के कारण वो खुद को गंभीर रूप से घायल हो गया।