जशपुर में शराब के नशे में एक शिक्षक का वीडियो वायरल, स्कूल में बिस्तर डालकर आराम फरमाते हैं प्रधान पाठक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जशपुर में शराब के नशे में एक शिक्षक का वीडियो वायरल, स्कूल में बिस्तर डालकर आराम फरमाते हैं प्रधान पाठक

JASHPUR. जशपुर के बगीचा में प्राथमिक शाला रमसमा में शराबी शिक्षक का एक वीडियो सामने आया है। जहां वे घर जैसे बिस्तर डालकर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। शिक्षक की हरकतों से परेशान छात्रों के परिजन ने अब शराबी शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।



बच्चों के साथ करते हैं मारपीट



मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक सलिंद्र राम बीती जनवरी में प्रमोशन होने के बाद प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत हुए थे। प्रमोशन होने के बाद से ही शिक्षक सलिंद्र राम द्वारा लगातार शराब का सेवन किया जा रहा है और बच्चों को प्रताड़ित करके कभी-कभी उनके साथ मारपीट की भी बात सामने आती रहती हैं।



शिक्षा के मंदिर को बनाया शराब का अड्डा



प्रधान पाठक ने शिक्षा के मंदिर को शराब का अड्डा बना दिया और वहां पर लगातार धर्मशाला के जैसे अपना बोरिया-बिस्तर डाल दिया। बीते 1 महीने से परेशान बच्चों ने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी थी। बच्चों के पेरेंट्स ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ के मंत्रालय पहुंची ईडी की टीम, श्रम विभाग और GST में दबिश; मचा हड़कंप



अभिभावकों ने बनाया वीडियो



इसके बाद परेशान होकर अभिभावकों ने शराबी शिक्षक का स्कूल के अंदर ही वीडियो बनाया। जहां शराबी शिक्षक साफ तौर पर स्कूल में सोते हुए नजर आ रहे हैं और वे शराब के नशे में धुत हैं। वहीं सुनवाई नहीं होने के बाद अभिभावकों ने मीडिया को इस वीडियो को भेजा और न्याय की गुहार लगाई।



शिक्षक पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे अभिभावक



नशाखोर शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल रखा है। यही नहीं अभिभावकों ने साफ कह दिया है कि यदि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।


CG News Drunken teacher in Jashpur teachers video viral Parents of the students protested जशपुर में शराबी शिक्षक शिक्षक का वीडियो वायरल छात्रों के परिजन ने किया विरोध