रायपुर में जाति विशेष के खिलाफ फर्जी आदेश, अपर सचिव ने दर्ज कराई एफआईआर,  पुलिस जांच में जुटी, वायरल की भी दी जानकारी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
रायपुर में जाति विशेष के खिलाफ फर्जी आदेश, अपर सचिव ने दर्ज कराई एफआईआर,  पुलिस जांच में जुटी, वायरल की भी दी जानकारी

नितिन मिश्रा, RAIPUR. गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया गया कि किसी अज्ञात ने उनके पद नाम का दुरुपयोग किया और फर्जी साइन कर एक आदेश जारी किया है। जिसमें समाज विशेष के विरुध्द आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन पर कार्यवाही किए जाने की बात कही गई थी। पुलिस को की गई शिकायत में यह भी बताया कि इस आदेश को वायरल भी किया गया।



फर्जी पत्र को लेकर केस दर्ज



इस फर्जी  पत्र को लेकर की गई शिकायत पर पुलिस ने धारा 419 और धारा 467 के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी यह स्पष्ट रूप से तय नहीं है कि यह पत्र बना कहां और इसे वायरल किसने किया। पुलिस इस मामले में अब विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के बाद आरोपियों की तलाश करेगी।



ये भी पढ़ें...








सभी एसपी को भेजा गया था फर्जी पत्र



समाज विशेष के विरुद्ध वैर फैलाने वाला फर्जी आदेश पत्र राज्य के सभी एसपी को संबोधित है, लेकिन यह फर्जी था और वायरल हो रहा था। दर्ज एफआईआर में बताया गया कि किसी ने गृह विभाग के सचिव को व्हाट्सएप पर इसे भेजा और सत्यता जाननी चाही, जिसके बाद अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई।



सभी एसपी को भी भेजा पत्र



इससे पहले छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में गृह विभाग सचिव के नाम का एक फर्जी लेटर जारी किया गया था। साथ ही यह लेटर सभी जिलों के एसपी को भेजा गया था। लेटर में अंधविश्वास फैलाने और मंदिरों में कब्जा कर हिंदू राष्ट्र बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात लिखी गई थी। इस फर्जी लेटर का पता चलने पर गृह विभाग के अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने राखी थाना में अज्ञात आरोपी पर एफआईआर दर्ज करवाई है। 



राजद्रोह का मुकदमा कायम करने के निर्देश 



जानकारी के मुताबिक फर्जी लेटर सभी जिलों  एसपी को भेजा गया था लेटर में मंदिरों में कब्जा कर हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों और अंधविश्वास फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही गई थी। लेटर की सूचना लगने पर गृह मंत्रालय के अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने राखी थाना में शिकायत पहुंचाई। शिकायत में अज्ञात आरोपी के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Fake sign of Under Secretary Manoj Srivastava fake sign of Under Secretary fake order of Under Secretary fake order अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव के फर्जी साइन अवर सचिव के फर्जी साइन अवर सचिव का फर्जी आदेश फर्जी आदेश