पापुनि के जीएम अरविंद पांडेय के खिलाफ विशाखा जाँच, प्रताड़ना का आरोप

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
पापुनि के जीएम अरविंद पांडेय के खिलाफ विशाखा जाँच,  प्रताड़ना का आरोप

Raipur।पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक अरविंद पांडेय के खिलाफ अधिनस्थ महिला कर्मचारी ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जिसके बाद विशाखा समिति मामले की जाँच कर रही है। मामले की शिकायत महिला ने  22 फ़रवरी 2022 को की, और ठीक उसी दिन शिकायतकर्ता महिला के विरुद्ध चल रही विभागीय जाँच को पापुनि के MD राजेश कुमार राणा ने समाप्त किया था। ऐसी सूचना है कि महाप्रबंधक अरविंद पांडेय के खिलाफ फ़रवरी में दी गई इस शिकायत में जिस घटना का उल्लेख है वह क़रीब दो साल पुरानी है। महिला के विरुध्द जिस विभागीय जाँच को समाप्त किया गया जिसके तुरंत बाद महिला ने जीएम के खिलाफ शिकायत की,उसे लेकर खबरें हैं कि वह जाँच गंभीर अभिलेखीय साक्ष्य पर आधारित थी।




   महिला के आरोप पर विशाखा समिति से जाँच भी शुरु की जा चुकी है। फ़रवरी 2022 के इस मामले में हालिया दो दिनों से चर्चाएँ हैं जबकि फरवरी का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से चलने लगा है। विशाखा समिति की जाँच लगातार जारी है।  पापुनि के महाप्रबंधक अरविंद पांडेय ने पूरे मामले को सिरे से झूठा निराधार और षड्यन्त्र के तहत गढ़ा बताया है।



 


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Raipur रायपुर Harassment pathya pustak nigam gm arvind pandey vishakha पापुनि अरविंद पांडेय