डोंगरगढ़ नगर पालिका के वार्ड 6 में 9 जनवरी को होगा मतदान, कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी ताकत 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
डोंगरगढ़ नगर पालिका के वार्ड 6 में 9 जनवरी को होगा मतदान, कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी ताकत 

DONGARGARH. डोंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में 9 जनवरी को होने वाले पार्षद पद के उपचुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने ताकत झोंकी। अपने अपने प्रत्याशियों के साथ बीजेपी और कांग्रेस के नेता तथा कार्यकर्ता डोर टू डोर मतदाताओं के यहां पहुंच कर वोट देने की अपील कर रहे थे। साथ ही दोनों पार्टी अपने अपने जीत की दावेदारी कर रहे हैं। 



विकास करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं: कृष्णा



कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे कृष्णा लिल्हारे ने बताया कि जो काम अधूरा बचा हुआ है। तीन साल कोरोना काल के कारण और पूर्व पार्षद का स्वास्थ्य खराब होने के कारण विकास कार्य नहीं कर पाए। उन्हें मैं पूरा करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं।



यह खबर भी पढ़ें






बच्चों के खेलने के लिए गार्डन बनाएंगे: रतन   



वहीं, भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे रतन कोसे ने कहा कि पिछले 15 सालों से यहां पर कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। जैसे नाली और जो रोड का निर्माण कार्य किया गया, उसे बिना बेस के बनाया गया है साथ बच्चों के खेलने के लिए गार्डन बनाया गया है। ऐसा बताया जा रहा है और यहां पर गार्डन बना नहीं है, कागजी कार्यवाही में बिल पास हो गया है। इन्ही सब मुद्दों को लेकर मैं चुनाव लड़ रहा हूं।



हम अपने प्रत्याशी जीत के लिए आश्वस्त हैं: रामजी 



वहीं, भाजपा के पूर्व विधायक रामजी भारती ने जीत का दावा करते हुए बताया कि पूर्व में जो इस वार्ड में कांग्रेस के पार्षद के द्वारा भ्रष्टाचार हुआ है। इस मुद्दे को लेकर हम अपने प्रत्याशी जीत के लिए आश्वस्त हैं।


CG News सीजी न्यूज Municipal elections in Dongargarh voting on 9th in Ward 6 Congress-BJP showed their strength डोंगरगढ़ में नगर पालिका चुनाव वार्ड 6 में 9 को मतदान कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी ताकत