याज्ञवल्क्य मिश्रा, JAGDALPUR. बस्तर में प्रियंका गांधी ने मंच से सीएम भूपेश बघेल के लिए कहा है 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कभी इधर-उधर की बातें नहीं करते, ये कभी नकारात्मक बात या किसी की चुगली नहीं करते।' कांग्रेस की सुप्रीम 3 ताकतों में एक प्रियंका गांधी के मंच पर बस्तर कांग्रेस एकजुट दिखी। बस्तर के जगदलपुर में आयोजित ये सभा इसलिए भी याद रखी जाएगी क्योंकि भीड़ रिकॉर्ड तोड़ थी।
'सीएम भूपेश चुगली नहीं करते'
करीब 25 मिनट के भाषण में प्रियंका गांधी ने गांधी परिवार और बस्तर से रिश्ते की बात याद की। भूपेश सरकार के कामों से बस्तर की छवि बदलने की बात कही। पर जिस वाक्य की तलाश कलमकारों को थी, वो बात उन्होंने भाषण के आखिरी में कही। ये बात सीएम भूपेश बघेल के लिए कही वही बात थी, जिसे आपने खबर की शुरुआत में पढ़ा है। प्रियंका गांधी वाड्रा के शब्द जिसमें कि उन्होंने सीएम भूपेश के लिए कहा है कि वे चुगली नहीं करते। कांग्रेस के भीतरखाने दूर तक असर नहीं करेंगे, ये सोचना बिल्कुल वैसा ही है जैसे किेयह मान लेना कि जो रिकॉर्ड तोड़ भीड़ आई थी वो वोट में बदल जाएगी।
सीएम भूपेश पर प्रियंका ने भरोसा दोहराया
पीसीसी चीफ मरकाम के अब तक ना हटने से लगायत विभिन्न मसलों पर चर्चा शक्ति प्रदर्शन के रुप में ही होती है। पहले यूपी और फिर हिमाचल में प्रभारी रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सीएम भूपेश खड़े रहे हैं। प्रियंका का भरोसा और विश्वास जो सीएम भूपेश के प्रति है वो जाहिर है। रायपुर में प्रियंका का फूलों की सड़क वाला स्वागत सबके जेहन में है। बस्तर में प्रियंका गांधी को लाकर सीएम भूपेश ने मुकम्मल तौर पर ये फिर बताया है कि उन्हें सर्वोच्च 3 शक्ति में से एक प्रियंका गांधी का किस कदर समर्थन और भरोसा हासिल है। बस्तर का ये कार्यक्रम विशुद्ध रूप से सीएम भूपेश बघेल की ही सोच थी।
मंच पर एक दिखे कांग्रेसी एक रहेंगे?
जगदलपुर के इस मंच पर एक दिखे बस्तर के कांग्रेसियों की ये एकता क्या बनी रहेगी और इस कार्यक्रम के जरिए जिसमें प्रियंका का चेहरा था, क्या बस्तर के मानस पटल पर अंकित 'कांग्रेस मतलब इंदिरा' की याद इस कदर ताजा हो जाएगी कि बस्तर में कांग्रेस 2018 का जादू दोहरा दे, ये ऐसे मसले हैं जिनके जवाब के लिए इंतजार करना होगा।
ये खबर भी पढ़िए..
सीएम भूपेश की ये बात भी गौरतलब
जगदलपुर के कार्यक्रम से लौटे सीएम भूपेश बघेल पुलकित मुदित थे। जाहिर है ऐसा होना भी लाजिमी है। आखिर जिस कार्यक्रम के शिल्पी खुद सीएम भूपेश थे वो सफल हुआ और प्रियंका के शब्दों ने सीएम भूपेश को नई ऊर्जा भी दी। हैलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उनके साथ प्रदेश संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा मौजूद थीं। कुमारी सैलजा ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन की बधाई दी। इसके बाद एक सवाल आया कि चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा? तसल्लीबख्श अंदाज में सीएम भूपेश ने संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा की ओर इशारा करते हुए छूटते कहा कि किसके नेतृत्व में चुनाव होगा, ये हाईकमान तय करेगा और हाईकमान की प्रतिनिधि यहां खड़ी हुई हैं। सीएम बघेल ने ये भी कहा 'सकारात्मक कार्यों के लिए प्रियंका जी ने जो कहा है, वो छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए कहा है। छत्तीसगढ़ की सरकार के लिए कहा है, भूपेश बघेल के लिए नहीं कहा है।