Raipur । दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची प्रदेश भाजपा संगठन प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने पत्रकारों से चर्चा में बेहद तीखे तेवर दिखाए हैं। मुख्मंत्री भूपेश बघेल के दावे कि, प्रदेश में किसानों की सरकार है, बीजेपी प्रदेश संगठन प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने आरोप लगाया है कि, यदि किसान को लोन चाहिए तो वर्मी कंपोस्ट के तीन बैग खरीदना अनिवार्य किया गया है,जिसे खाद बता कर बेचा जा रहा है,उन बोरों से केवल मिट्टी और घास निकल रही है। श्रीमती डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, छत्तीसगढ़ को झूठे छत्तीस वादे किए गए,ना बेरोजगारी भत्ते का पता है और ना ही दिगर वादों का। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सीएम भूपेश बघेल के हवाले से यह पूछे जाने पर कि, बीजेपी मौजुदा सभी 14 विधायकों के टिकट काट कर नए चेहरे लाएगी,श्रीमती डी पुरंदेश्वरी ने पूछा “क्या भूपेश जी के पास दिव्यदृष्टि है जो वे बता रहे हैं,यह हमारी पार्टी का आतंरिक मसला है,हम तय करेंगे।” बस्तर सरगुजा को लेकर श्रीमती पुरंदेश्वरी की टिप्पणी थी कि, वहां बेहद अलोकतांत्रिक माहौल है।
गोबर कहां है, गौठान में तो गाय ही नही
प्रदेश सरकार की बहुप्रचारित गोबर याेजना को लेकर डी पुरंदेश्वरी ने यह स्वीकारा कि, यह बेहद शानदार याेजना है लेकिन सवाल यह है कि, गोबर कहां है। गाैठान जो भी हैं वहां गाय तो है ही नही,जब गाय ही नही है तो गोबर कहां से आएगा और फिर गोबर याेजना कैसे संचालित होगी। प्रेस कॉंफ्रेंस में मौजुद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि, गौठान गया था मैं, वहां गाय तो नही मिली गाय की तस्वीर मिली, मैं उसे प्रणाम कर के आ गया हूं।
धोखा तो तासीर में है
वायदों को लेकर धाेखे की बात कहते हुए बीजेपी ने कहा कि, धोखा तो तासीर में है, ये अपनाें को ही दे देते हैं, चुनाव के समय सरगुजा में टी एस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही तो कोरबा में डॉ चरणदास महंत को और दुर्ग में ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह गए। ढाई साल के वादे का बगैर जिक्र बीजेपी ने टिप्पणी की है कि, जो पार्टी के सहयाेगी से धाेखा कर सकता है उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है।
भाजपा में चेहरे पर चुनाव नही लड़ते
इस पत्रकार वार्ता में बीजेपी ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि, चुनाव में किसी चेहरे को आगे कर के बीजेपी चुनाव नही लड़ती है।बीजेपी जाति की राजनीति पर नही विकास की बात करती है,हम कांग्रेस की तरह जगह जगह सीएम घोषित नही करते। हम पार्टी के चिन्ह और काम के आधार पर चुनाव लड़ते हैं।
संगठन को और प्रभावी करने मैराथन बैठकों का दौर
श्रीमती डी पुरंदेश्वरी और नितिन नबीन के इस दो दिवसीय प्रवास में प्रदेश कार्यालय में माेर्चा और संभाग स्तर की बैठकें ली गई,इस दौरान संगठन की और अधिक क्रियाशील बनाए जाने और मुद्दों को लेकर जनता से सीधे जुड़ाव स्थापित करने के मसले को लेकर मंथन किया गया। धरना प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रभावी की गई व्यवस्था को लेकर बीजेपी की ओर से आगामी साेलह मई को घाेषित जेल भराे आंदोलन की तैयारी की समीक्षा की गई। चुनावी समर करीब है और बीजेपी अब पूरी तरह आक्रामक मोड में आने में कहीं कोई कसर नही रखना चाहती, जिसकी शुरूआत साेलह मई के जेल भरो आंदोलन से होनी है।
मंत्री से मिलना अधिकारियाें को गवारा नही तो आम आदमी का हाल क्या होगा
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मंत्री टी एस सिंहदेव के बस्तर दौरे के दौरान अधिकारियाें के ना मिलने को लेकर सवाल किया है कि, यदि मंत्री से मिलना अधिकारियाें को गवारा नही है,तो आम आदमी का क्या होगा। सिंहदेव जी का उपयाेग घाेषणा पत्र बनाने में किए लेकिन काम ही नही हुए, मंत्री सिंहदेव वही कह भी रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के कलेक्टर रानू साहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पत्र लिखे जाने के मसले पर सवाल किया है कि, मंत्री की शिकायत पर भी कलेक्टर पर कार्यवाही ना होने को लेकर प्रश्न तो उठेंगे ही, आखिर ऐसा क्या है कि, कलेक्टर को हटाया नही जा रहा है।