Raipur । तिल्दा में बीते 13 मई को व्यापारी और उसके परिवार की मौत मामले में पुलिस को प्रारंभिक पीएम रिपाेर्ट मिल गई है। प्रारंभिक पीएम रिपाेर्ट के अनुसार व्यापारी और उसके दाेनों बच्चाें की हत्या हुई थी,जबकि व्यापारी की पत्नी ने खुदकुशी की है। व्यापारी और उसके परिवार के शव उसी के घर में मिले थे। पुलिस इस प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि, पत्नी ने दाेनाें बच्चों के गले घोंटे,और पति पर हथौड़े से वार करने के बाद गला घाेंटा और फिर खुद फांसी पर झूल गई। पुलिस के अनुसार दरवाजा भीतर से बंद था, और ऐसा कोई साक्ष्य नही मिला जिससे कि, यह माना जाए कि,कोई बाहर से आकर घटना को अंजाम देकर चला गया। व्यापारी पंकज जैन और उसका बड़ा भाई एक ही घर के उपर और निचले हिस्से में रहते थे। व्यापारी पंकज जैन उसकी पत्नी रूचि और दोनों बच्चे बिट्टू और भैयू मकान के निचले हिस्से में रहते थे।
क्षणिक क्रोध और सब कुछ तबाह
प्रकरण की विवेचना जारी है,घटनास्थल पर पुलिस तेरह मई को शाम तब पहुंची थी, जबकि पंकज जैन और उनके समूचे परिवार के पूरे दिन बाहर नही आने की खबर व्यवसायी पंकज जैन के बड़े भाई ने पुलिस को दी थी। पुलिस जब अंदर पहुंची तो कमरे में दो कूलर चल रहे थे, बिस्तर पर दोनाें बच्चाें 11 बरस की बिट्टू और करीब आठ बरस के भैयू का शव था,व्यापारी पंकज जैन का शव जमीन पर था, जबकि व्यवसायी की पत्नी रूचि जैन का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस को घटनास्थल को देखने से जो अंदाज लगा था,शॉर्ट पीएम रिपाेर्ट ने उस पर मोहर लगाई है। पुलिस सूत्राें के अनुसार रूचि ने क्षणिक आवेश में आकर यह घटना की है। शॉर्ट पीएम रिपाेर्ट के अनुसार मौत का समय बारह मई की रात करीब एक बजे से दो बजे के बीच का है। पुलिस यह मान रही है कि,पंकज जल्द ही जबलपुर बहन को लेने जाने वाला था, रूचि इस के विरोध में थी,देर रात इसी मसले को लेकर विवाद हुआ और आवेशित रूचि ने सब कुछ खत्म कर लिया। रूचि ने पति पर हथौड़े से वार किया और फिर गला घोंट दिया,बच्चों को भी गला घाेंट कर मार दिया,इसके बाद जबकि उसने सब कुछ खत्म कर दिया वह खुद फांसी पर झूल गई।