हांगकांग में 21 मई से शुरू होगा महिला बेसबाल एशिया कप, इंडियन टीम में छत्तीसगढ़ की 3 खिलाड़ी शामिल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
हांगकांग में 21 मई से शुरू होगा महिला बेसबाल एशिया कप, इंडियन टीम में छत्तीसगढ़ की 3 खिलाड़ी शामिल

RAIPUR. एक बार फिर महिला बेसबाल का रोमांच दिखेगा। दरअसल, हांगकांग में तीसरी महिला बेसबाल एशिया कप होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 21 मई से शुरू होगा, जो एक जून तक चलेगा। इसमें भारतीय टीम भी हिस्सा लेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की तीन खिलाड़ी भी अपने खेल का जौहर दिखाएंगी। 



जयपुर में 200 खिलाड़ियों में से किया गया चयन



जानकारी के अनुसार भारतीय बेसबाल संघ के द्वारा पहला चयन ट्रायल जयपुर राजस्थान में 13 से 15 मार्च तक आयोजित किया गया था, जिसमें देश भर से अलग-अलग राज्यों से 200 लगभग महिला बेसबाल खिलाड़ी ने भाग लिया। इसमें छत्तीसगढ़ से तीन महिला खिलाड़ी अंजलि खलखो, बिलासपुर से नेहा जायसवाल, कोरबा से सृष्टि तखतपुर से इस ट्रायल में शामिल हुई। 



फाइनल टीम के खिलाड़ियों का कैंप 18 मई तक चला



उनके प्रदर्शन हिटिंग, पिचिंग, फील्डिंग और मैच टेम्प्रामेंट के जरिए 27 महिला खिलाड़ियों का चयन उनके उम्दा प्रदर्शन के आधार पर दूसरे चयन ट्रायल कैंप के लिए किया गया, जो लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में 12 से 27 अप्रैल आयोजित किया गया। उसमें भी उत्कृष्ट 18 महिला खिलाड़ियों का चयन कर फाइनल इंडिया बेसबाल महिला टीम का कोचिंग कैंप लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में आठ मई से 18 मई तक लगाया गया।



यह खबर भी पढ़ें



CG VYAPAM में 34 सहायक श्रम अधिकारी समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती , जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई



हमारे शहर के लिए गर्व की बातः विधायक पांडेय



भारतीय बेसबाल संघ ने टीम की घोषणा कर भारतीय बेसबाल महिला टीम तैयार की। इसमें छत्तीसगढ़ के तीनों महिला खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर इंडियन टीम में अपनी जगह बनाई। छत्तीसगढ़ बेसबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष और नगर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि हमारे शहर के लिए बड़े गर्व की बात है कि लगातार हमारे नगर की बेटियों एवं महिला खिलाड़ियों का खेल मे इस तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे आने वाले खेल की उज्वल भविष्य दिखता है। मै आशा करता हु की खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करे और देश के लिए मैडल जीत कर लाए। बता दें कि हाल ही में  पुरुष वेस्ट एशिया कप पाकिस्तान मे शहर के दो सीनियर खिलाड़ी अख्तर खान, लखन लाल देवांगन बेसबाल कोच एकलव्य खेल परिसर ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।


CG News सीजी न्यूज Hong Kong Women's Baseball Asia Cup will start from May 21 Indian team 3 players from Chhattisgarh हांगकांग महिला बेसबाल एशिया कप 21 मई से शुरू होगा इंडियन टीम छत्तीसगढ़ की 3 खिलाड़ी