कवर्धा में शक्कर कारखाने की मशीन में फंसकर मजदूर की मौत, परिजन ने कारखाना प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कवर्धा में शक्कर कारखाने की मशीन में फंसकर मजदूर की मौत, परिजन ने कारखाना प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

KAWARDHA. कवर्धा जिले से 9 जनवरी को पंडरिया स्थित शक्कर कारखाने में मशीन में फंसकर एक श्रमिक की मौत हो गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद मृतक श्रमिक के परिजनों ने शक्कर कारखाना प्रबंधन पर लापरवाही लगाया। इसके साथ ही पुलिस पर भी बिना पंचनामा किए शव को ले जाने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की।



कलेक्टर ने कहा- सभी पहलुओं पर पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच होगी



कलेक्टर जनमेजय महोबे ने श्रमिक की हुई मौत को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने घटना की जांच करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम भी बनाई गई है। यह टीम पूरे मामले की जांच करेगी। कलेक्टर ने कहा ​कि घटना से जुड़े सुरक्षा मानकों सहित सभी पहलुओं पर पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच की जाएगी। नियमानुसार मृतक परिवार को सहायता की जाएगी।



तत्कालीन सहायता के रूप में 1 लाख रुपए दिए गए



घटना पंडरिया के शक्कर सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने में हुई। एमडी सतीश पाटले ने बताया कि मृतक श्रमिक दिन मजदूरी पर कार्यरत था। घटना के बाद तत्कालीन सहायता के रूप में तत्काल 1 लाख रुपए का चेक उनके परिजनों को दिया है। साथ ही हमारी ओर से और मदद भी की जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए..



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों का 24 घंटे बाद फ़ेसबुक पर CM बघेल ने लिखा जवाब, DMF पर याद दिलाया बीजेपी शासनकाल



श्रमिकों से जुड़ी हेल्थ सेफ्टी की भी होगी जांच



इधर, घटना के बाद कलेक्टर ने श्रमिकों से जुड़ी हेल्थ सेफ्टी सहित सभी पहलुओं पर जांच के निर्देश दिए है। घटना की जांच करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम भी बनाई गई है। कलेक्टर ने शक्कर कारखाना के एमडी से पूरे घटना की जानकारी ली। कलेक्टर ने श्रम जिलाअधिकारी को भी जांच करने कहा है।


पंडरिया शक्कर कारखाना CG News प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप शक्कर कारखाने की मशीन में फंसकर श्रमिक की मौत कवर्धा में शक्कर कारखाना sugar factory in Pandariya allegation of negligence on management laborer dies after getting stuck in machine of sugar factory Sugar factory in Kawardha
Advertisment