पेंड्रा में मामूली जमीन के ​टुकड़े के लिए भाई ने की भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पेंड्रा में मामूली जमीन के ​टुकड़े के लिए भाई ने की भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

PENDRA. छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में खून के रिश्ते का खून होने की खबर आई है। दरअसल, दो भाई एक साथ बैठ कर शराब पी रहे थे, तभी खेती की जमीन के चलते विवाद इस तरह बढ़ गया कि जलती लकड़ी से छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर वार करके हत्या कर दी। पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के केंवची गांव के बैगा पारा का है। 



यह है पूरा मामला



यहां एक जमीन के विवाद को लेकर 55 साल के अधेड़ की गांव के ही रहने वाले भाई ने हत्या कर दी है। अधेड़ घासीराम बैगा और उसका भाई सेमलाल बैगा दोनों कल रात एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। उसी दौरान खेती की जमीन को छेकने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद अधिक होने के चलते बड़े भाई घासीराम ने छोटे भाई को समझाइश देते हुए एक झापड़ मार दिया। इसके बाद नाराज छोटे भाई सेमलाल बैगा ने एक मोटी लकड़ी से घासीराम के सिर पर जोरदार वार ​कर दिया। जिससे मौके पर ही घासीराम की मौत हो गई।



घटना को अंजाम देने के बाद सेमलाल बैगा वहां से भाग खड़ा हुआ। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। आरोपी के संदिग्ध ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया। वहीं मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया है। 



लूट का आरोपी गिरफ्तार



बता दें कि फिंगेश्वर नगर के दर्रीपार प्रमुख मार्ग में आरोपी ने तड़के सुबह 10:30 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज से लिये गए रिकार्ड के द्वारा क्राइम ब्रांच टीम व फिंगेश्वर पुलिस ने काफी मशक्कत कर 3 दिन पहले हुई लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी के पास से लूट की घटना में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार और दोपहिया वाहन को बरामद किया है। पूरा मामला राजिम के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।


Younger brother killed elder brother blood of relations in land dispute Pendra Crime News छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या जमीन विवाद में रिश्तों का खून पेंड्रा क्राइम न्यूज