भिलाई में युवक ने दो नाबालिग बहनों पर किया चाकू से हमला, जान बचाने तालाब में कूदी लड़की, एक की मौत दूसरी का इलाज जारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में युवक ने दो नाबालिग बहनों पर किया चाकू से हमला, जान बचाने तालाब में कूदी लड़की, एक की मौत दूसरी का इलाज जारी

BHILAI. सुपेला के शीतला तालाब मंदिर परिसर में दिनदहाड़े दो नाबालिक बहनों पर एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसमें एक लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरी अपनी जान बचाने तालाब में कूद गई । इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया । इधर आरोपी युवक वहां से भागकर नजदीक के कन्या स्कूल में जा छिपा जहां पुलिस ने उसे कुछ देर में ही गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का था और आरोपी युवक इस बात से नाराज था कि उसकी गर्लफ्रेंड का अफेयर किसी और के साथ चल रहा है। उसने 3 दिन पहले ही लड़की की हत्या की योजना बना ली थी और उसके लिए चाकू भी खरीद रखा था। 



नवमी पर जोत जवारा विसर्जन का कार्यक्रम में की घटना



सुपेला के शीतला तालाब मंदिर परिसर में नवमी के मौके पर जोत जवारा विसर्जन का कार्यक्रम अंतिम समय पर था। इसी दौरान 16 मर्सी सुमन और 14 साल की उसकी छोटी बहन संगीता तालाब के बीचों-बीच स्थित छोटे से पुल में खड़े होकर नजारा देख रहे थे कि इसी बीच भीड़ में से आरोपी महेश यादव हाथ में चाकू लेकर वहां पहुंचा और सुमन की गर्दन पकड़कर पेट पर 5 बार चाकू से वार कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी छोटी बहन को भी उसने चाकू मारा पर वह अपनी जान बचाने तालाब में कूद गई। उसे जिला अस्पताल दुर्ग में दाखिल कराया गया है।



यह खबर भी पढ़ें






घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया



भीड़ में जब तक लोग कुछ समझ पाते आरोपी वहां से भाग निकला, लोगों ने पुलिस को खबर की। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा सहित आईपीएस एवं सीएसपी भिलाई निखिल राखेचा और डीएसपी क्राइम राजीव शर्मा की टीम वहां पहुंची। एरिया की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में स्थानीय निवासी अब कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि कन्या शाला के पास कई आसामाजिक गतिविधियां होती है पर इस पर कोई अंकुश नहीं है।


CG News सीजी न्यूज Crazy lover in Bhilai young man stabbed two sisters girl jumped into the pond to save her life one died the other continues to be treated भिलाई में सिरफरा आशिक युवक ने दो बहनों को चाकू मारा एक की मौत दूसरी का इलाज जारी