Raipur. भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में सीएम बघेल और बेरोज़गार इंजीनियर किशन अग्रवाल के बीच संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किशन अग्रवाल यह कह रहे हैं कि, आरोप तो मैं लगा सकता हूँ आख़िर आप भी डॉ रमन सिंह और मोदी पर आरोप लगाते हैं। सीएम बघेल से इस युवा बेरोज़गार ने आरक्षण को पचास फ़ीसदी से बढ़ाए जाने पर भी अपनी बात रखी। निर्भयता से रखी बात को सीएम बघेल ने पहले सुना और जवाब दिया लेकिन फिर युवा बेरोज़गार इंजीनियर ने सवाल दागे तो सीएम बघेल नाराज़ हो गए। सीएम भूपेश बघेल की नाराज़गी का वीडियो ऑडियो वायरल होते ही बीजेपी ने सीएम बघेल पर चौतरफ़ा हमला बोल दिया है।
क़रीब 9 मिनट का वीडियो उसमें मचा बवाल
सीएम भूपेश बघेल बेमेतरा इलाक़े में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में थे। वहाँ किशन अग्रवाल नामक बेरोज़गार ने आरक्षण और बेरोज़गारी पर सवाल कर दिए। बेरोज़गार युवा ने कहा
“पाँच साल हो गए ग्रेजुएशन किए,76 प्रतिशत मत दीजिए, पिछड़े वर्ग के ज़्यादा बच्चे हैं इसलिए ज़्यादा पापुलेशन है,जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मत करिए.. जनरल की पापुलेशन कंट्रोल में हैं उनको क्यों सजा दी जा रही है… सर तीन चार साल से परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ..”
इस युवक ने बहस के बीच कहा
“वैंकेसी दूगनी तीन गुना कर दीजिए.. आप कोर्ट के विरुद्ध जा रहे हैं.. सब युवा को परेशान कर रहे हैं”
थान खम्हरिया के इस युवक ने कहा
“सर आरोप तो मैं लगा सकता हूँ सर.. हर कोई लगाता है सर एक दूसरे पर.. आप तो डॉ रमन सिंह को लगाते हैं मोदी को लगाते हैं सर”
इस संवाद के दौरान सीएम बघेल ने पहले माईक युवक के पास रहने दिया और जवाब दिया लेकिन इस बीच ही सीएम भूपेश बघेल के मुखारविंद से कुछ ऐसे उद्गार निकले जिससे बीजेपी को हमलावर होने का मौक़ा मिल गया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा
“ये मौक़ा मिला है तुमको..किस मुख्यमंत्री से तुम्हारे पिताजी बात किए.. तुम्हारी मम्मी बात की ? तुम्हारे चाचा बात किए.. तुमको मौक़ा मिला है तो भैया तुम उसमें आरोप लगाओगे”
इसके बाद जबकि सीएम बघेल आरक्षण विधेयक को लेकर बात रखते हुए संविधान समिति और पिछड़ा वर्ग को लेकर बात कह रहे थे तब फिर जबकि युवक ने कुछ कहने की कोशिश की तो सीएम बघेल ने कहा
“अरे तुम सुनो यार.. तुम संविधान को नहीं मानते ? मानते हो तो सुन लो.. संविधान सभा में तय हुआ कि अजा जजा की जितनी संख्या है उतना आरक्षण मिलना चाहिए। अरे सुनो यार.. या तो इसका इलाज कराओ.. मैं बोल रहा हूँ चुपचाप सुनो.. हाँ मैं इलाज करा देता हूँ.. कलेक्टर साहब इसका इलाज कराओ.. मतलब मैं जब बोल रहा हूँ तो सुनने का धैर्य होना चाहिए। सवाल किए हो तो उसका उत्तर सुनो..”
बीजेपी हुई हमलावर
इस पूरे संवाद के उन अंशों का ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिनमें सीएम बघेल नाराज़गी ज़ाहिर करने से रोक नहीं पाए। वायरल होते ही बीजेपी सीएम बघेल पर हमलावर हो गई। डॉ रमन सिंह ने वीडियो के अंश ट्विटर पर शेयर कर लिखा
“एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री की अशोभनीय और अमर्यादित भाषा निंदनीय है।लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आपके पास आते हैं भूपेश बघेल जी,ना कि आपकी डांट-फटकार सुनने के लिए।”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा
“यह हेट मुलाक़ात कार्यक्रम है, मुख्यमंत्री द्वारा एक युवा के सवाल पर भड़ककर मंच से उसे धमकाना,उससे जबरिया माइक छिनवाना कौन सा भेंट मुलाक़ात हो सकता है, सीएम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वालों के प्रति घृणा झलक रही है यह पहली बार नहीं हुआ है।”
विधायक सौरभ सिंह ने ट्वीट पर इस घटनाक्रम को लेकर ट्विट पर लिखा
“मा. मुख्यमंत्री जी ये सत्ता किसी की स्थाई नहीं है जनता ने आपको यहां तक पहुँचाया है जनता के साथ दुर्व्यवहार न करें सत्ता आती और जाती रहती है आपके पास सिर्फ 250 दिन बचें है 250 दिन के बाद जनता आपका चेहरा तक देखना पसंद नहीं करेगी”
बीजेपी के तेज तर्रार नेता गौरी शंकर श्रीवास ने इस घटना के हवाले से सवाल किया है
“पहले माइक मत छीनो बाद में छीनो.. माईक का आवाज़ बंद करवा दीजिए लेकिन प्रदेश के बेरोज़गार संविदाअनियमित ठेका प्लेसमेंट अंशकालिन अनुकंपा के युवाओं का आवाज़ कैसे बंद होगा?”
कांग्रेस ने भी जारी किया वीडियो और बीजेपी के वीडियो को दुष्प्रचार बताया
बीजेपी के हमलावर होते ही, कांग्रेस ने भी वीडियो जारी किया, हालाँकि यह वीडियो भी पूरा नहीं है, यह उन अंशों या कि हिस्सों को सार्वजनिक करता है जिसमें सीएम बघेल बिलकुल भी असहज या कि नाराज़ नहीं दिखते, और सवाल पूछने वाले युवा बेरोज़गार किशन अग्रवाल के आरक्षण विषय पर अपनी बात रख रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल इस अंश में आरक्षण वाले सवाल का स्वागत करते हुए अपनी बात कहते सुनाई दे रहे हैं।कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने वीडियो का अंश ट्विट कर लिखा है
“भाजपा के दुष्प्रचार से बचें,वायरल वीडियो की सच्चाई जानें, जब मुख्यमंत्री का जवाब सुनते ही जमकर बजी तालियाँ”